India News (इंडिया न्यूज), Know BJP: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के निमंत्रण पर बांग्लादेश में सत्ताधारी पार्टी आवामी लीग का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल रविवार यानी आज से चार दिन की भारत यात्रा शुरू किया जा रहा है। 6 से 9 अगस्त तक इस यात्रा के दौरान आवामी लीग का प्रतिनिधिमंडल भाजपा के दृष्टिकोण और उसके कामकाज के उपर समझने का कोशिश करेगा।

यात्रा का उद्देश्य पार्टी से पार्टी के बीच संपर्क

बता दें कि भाजपा के विदेश मामलों के प्रभारी विजय चौथेवाले ने इसको लेकर जानकारी देते हुए कहा कि, ‘भाजपा को जानिए’ के तहत बांग्लादेश आवामी लीग का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल छह से नौ अगस्त तक भारत का दौरा करेगा। इस यात्रा का उद्देश्य पार्टी से पार्टी के बीच संपर्क का विस्तार करना और भाजपा के दृष्टिकोण और उसकी कार्यप्रणाली को समझने में सक्षम बनाना है।

बांग्लादेश के दो मंत्री होंगे शामिल

भाजपा नेता ने कहा कि यात्रा के दौरान प्रतिनिधिमंडल भाजपा प्रमुख जगत प्रकाश नड्डा एवं पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे। आवामी लीग के प्रतिनिधिमंडल में बांग्लादेश के दो मंत्री मुहम्मद अब्दुर रज्जाक और हसन महमूद के अलावा दो सांसद अरोमा दत्ता और मेरिना जहां के अलावा पार्टी के संगठन सचिव सुजीत राय नंदी भी इसमें शामिल होंगे।

ये भी पढ़े- इस देश में हिजाब न पहनने पर मिलेगी 10 साल की सजा, सरकार ने दिए निर्देश