India News (इंडिया न्यूज़), Petrol- Diesal Price, दिल्ली: इंटरनेशनल मार्केट में तेल की कीमते कम होती जा रही है। TI क्रूड 0.27 फीसदी टूटकर 73.51 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, ब्रेंट क्रूड 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 77.24 डॉलर पर बिक रहा है। यूपी में पेट्रोल 28 पैसे और डीजल 27 पैसे सस्ता हुआ वही पश्चिम बंगाल में पेट्रोल के दामों में 46 पैसे और डीजल 43 पैसे की कमी आई है। बिहार में भी पेट्रोल 49 पैसे सस्ता हुआ। वहीं, हिमाचल में पेट्रोल 68 पैसे और डीजल 60 पैसे महंगा हो गया है।
- ज्यादतर राज्यों में दामों में कमी
- हिमाचल में दाम बढ़े
- प्रमुख शहरों में दाम स्थिर
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतें क्रमशः 96.72 रुपये और 89.62 रुपये पर हैं। वित्तीय राजधानी मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है । कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर खरीदा जा सकता है ।
प्रमुख शहरों में कीमतें
1. बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
2. नोएडा में पेट्रोल 96.66 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर
3. गाजियाबाद में 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर
4. लखनऊ में पेट्रोल 96.47 रुपये और डीजल 89.66 रुपये प्रति लीटर
5. पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
6. पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर
7. जयपुर में पेट्रोल 108.67 रुपये और डीजल 93.89 रुपये प्रति लीटर
8. हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
जानें अपने शहर के दाम
आप SMS के जरिए भी पेट्रोल डीजल का रोज का रेट जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।
यह भी पढ़े-
- कर्नाटक में वोटिंग शुरू, येदियुरप्पा पहुंचे मंदिर, 5 करोड़ मतदाता तय करेंगे 2,615 उम्मीदवारों का भविष्य
- ‘द केरल स्टोरी’ के हिट होने पर फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान ने कपिल शर्मा शो पर साधा निशाना