इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में बढ़ोतरी की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के मुताबकि रविवार सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में देशभर में 3,324 नए कोविड-19 के केस सामने आए। शनिवार से यह संख्या दस फीसदी कम है।  इसी के साथ कोरोना के 40 मरीजों की मौत हो गई।

आईसीएमआर का चौथी लहर की संभावना से इनकार

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में सक्रिय मामलों की संख्या भी बढ़ती जा रही है और सक्रिय मामलों की संख्या 18 हजार से ज्यादा  हो गई है। आईसीएमआर ने इस बीच चौथी लहर की संभावना से इनकार किया है। अधिकारियों का कहना है कि कोविड संक्रमण के नए मामले स्थानीय किस्म के हैं इसलिए अभी चौथी लहर की संभावना नहीं है।

कोरोना रोधी वैक्सीन की संख्या 189 करोड़ के पार

देश में अब तक कोरोना रोधी वैक्सीन की कुल 189.01 करोड़ डोज लगा दी गई हैं। कोविन पोर्टल में यह जानकारी दी गई है। कुल 189.01 डोज में से 100.34 करोड़ पहली, 85.98 करोड़ दूसरी और 2.68 करोड़ सतर्कता डोज शामिल हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेशों व राज्यों के पास अब भी 19.43 करोड़ डोज बची हैं, जिनका वैक्सीनेशन में इस्तेमाल किया जाना है। मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि 18 से 59 वर्ष की उम्र में अब तक दी गई एहतियाती खुराक की संख्या बढ़कर 7,47,648 हो गई है।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़ें : जानिए आज का Corona Update पिछले 24 घंटे में सामने आए इतने नए केस, डरा रहा मौत का आंकड़ा

ये भी पढ़ें : जानिए आज का Corona Update पिछले 24 घंटे में सामने आए 3,688 नए केस

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube