India News ( इंडिया न्यूज़ ) Koffee With Karan 8 : फिल्म निर्माता करण जौहर का टॉक शो कॉफी विद करण ( Koffee With Karan ) का सीजन 8 शुरूआत से ही सुर्खियों में बना हुआ है। एक के बाद एक बड़े सेलिब्रिटीज इस शो में कई खुलासे कर रहे हैं। हर एपिसोड काफी मसालेदार होता है। इस शो में कभी किसी के रिश्ते की सच्चाई सामने आ जाती है तो कभी अतीत के राज खुल जाते हैं। अब लेटेस्ट एपिसोड में 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार रानी मुखर्जी और काजोल ने शिरकत की है। फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ के बाद जहां इस रीयूनियन का फैंस को बेसब्री से इंतजार था, वहीं दोनों बहनों की जोड़ी ने एपिसोड में जमकर मस्‍ती की। काजोल ने शो शुरू होते ही कहा कि वह करण जौहर को एक्‍सपोज करने वाली हैं, वहीं यह भी बताया कि कैसे एपिसोड की शूटिंग शुरू होने से पहले वह करण जौहर पर चिल्‍ला पड़ीं।

एक्ट्रेस ने कही ये बड़ी बात

करण ने यह खुलासा करते हुए कहा कि कैसे फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ की लैंगिक राजनीति के लिए ‘माफी मांगने’ के लिए रानी ने उन्हें कई बार ‘निकाल दिया’, यह भी कहा कितनी कोशिश की उन्होंने फिल्म में जो दिखाया वह उनकी मानसिकता नहीं थी, लेकिन इस बार, उन्हें काजोल से कड़ी प्रतिक्रिया मिली क्योंकि उन्होंने उन्हें “चुप रहने” के लिए कहा।

कुछ कुछ होता है’ के डायलॉग पर काजोल ने कही ये बात

कॉफी विद करण 8′ शो के रैपिड-फायर राउंड के दौरान काजोल से करण ने पूछा कि क्या वह फिल्म के लोकप्रिय डायलॉग ‘प्यार एक बार होता है, शादी भी एक बार होती है’ में विश्वास करती हैं। इसका जवाब देते हुए काजोल ने कहा, ‘बिल्कुल नहीं। मैं निश्चित रूप से इस पर विश्वास नहीं करती।

ये भी पढ़ें – Animal: Rashmika Mandanna के वायरल सीन का संदीप रेड्डी ने किया खुलासा, जानें क्या कहा