India News (इंडिया न्यूज), Kolkata Doctor Rape And Murder Case: कोलकाता में महिला डॉक्टर के रेप और मर्डर केस ने देश भर को हिला कर रख दिया है। सिस्टम से गुस्साए लोग, डॉक्टर्स के साथ सड़कों पर उतर रहे हैं। मुख्य आरोपी संजय रॉय की गिरफ्तारी के बाद केस में लगातार नए अपडेट सामने आ रहे हैं। हाल ही में एक सोशल एक्टिविस्ट का X पोस्ट जबरदस्त सुर्खियों में आ गया है, जिसमें अस्पलात में ही काम कर रही एक लेडी डॉक्टर का ऑडियो शेयर किया गया है। इस ऑडियो में चौंकाने वाले दावे किए जा रहे हैं और TMC भी लपेटे में आ गई है। हालांकि, इंडिया न्यूज इन दावों की पुष्टि नहीं कर सकता है।
कौन थे वो 7 हैवान?
दरअसल, मधु किश्वर नाम की एक जानी-मानी सोशल एक्टिविस्ट ने अपने ट्विटर अकाउंट पर चौंकाने वाला पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने दावा किया है कि कोलकाता के सरकारी आरजी कर अस्पताल की लेडी डॉक्टर ने ऑडियो में अस्पताल में चल रही काली करतूतों की पोल खोली है। इस ऑडियो में दावा किया गया है कि लेडी डॉक्टर की हत्या आरजी कर अस्पताल के ही 7 ट्रेनी डॉक्टरों ने की थी। ऑडियो में एक अन्य महिला डॉक्टर और उसके बॉयफ्रेंड के शामिल होने की बात कही गई है, जिससे M (पीड़िता के लिए इस्तेमाल किया नाम) की सेमिनार हॉल में डिनर के दौरान बहस हुई थी।
Sandeep Ghosh पर लगे कैसे आरोप?
इस ऑडियो में अस्पताल में सेक्स और ड्रग रैकेट, रिश्वत खोरी और धांधली जैसे अपराधों का नाम लेते हुए वहां के एक्स प्रिंसिपल संदीप घोष पर संगीन आरोप लगाए गए हैं। इसके साथ ही संदीप के TMC के अपर लेवल अधिकारियों के गहरे संबंध होना का दावा किया गया है। इस ऑडियो में बताया जा रहा है कि पीड़िता M को थीसिस पूरी नहीं करने दी जा रही थी, जब उसने विरोध किया तो उसकी 36 घंटों के लिए नाइट शिफ्ट लगा दी गई थी। पीड़िता पर दबाव बनाया जा रहा था लेकिन फिर भी पीड़िता को कोई हिला नहीं पाया। आखिरकार उसके खिलाफ कई लोगों ने मिलकर साजिश रची और बाद में दीवार तोड़कर सबूत मिटाने की कोशिश की।
इस पोस्ट में सोशल एक्टिविस्ट मधु किश्वर ने सीबीआई को टैग करते हुए गहन जांच की मांग की है। हालांकि, इस ऑडियो की पुष्टि खुद मधु भी नहीं कर पाई हैं।