India News (इंडिया न्यूज), Kolkata Victim PM Report: कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ चुकी है। सूत्रों की मानें तो अब कोलकाता के अर्जी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमिनार हॉल में रेप हुए ट्रेनी डॉक्टर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भयावहता की हदें पार हो गई हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई ऐसी चीजें आई है जो दिल दहला देगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट को देखने के बाद पता चला कि पीड़िता के साथ बर्बरता से रेप और मर्डर हुआ है पीएम रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता के शरीर पर कुल 14 से ज्यादा चोटों के निशान थे। लेकिन कहा जा रहा है कि कोई फ्रैक्चर नहीं हुआ है। आपको बता दें कि मृतका के शरीर पर कहां और कितना जख्म दिया गया था सब पता चल गया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या- क्या लिखा होता है और कैसे ये रिपोर्ट एक पूरी वारदात को सुलझाने से लेकर दोषी को सजा दिलाने में मदद करता है।
पोस्टमार्टम क्या है?
पीड़िता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट अब सामने आ चुकी है। ऐसे में कई लोग यह जानना चाहते हैं कि आखिर यह पोस्टमार्टम होता क्या है और कैसे यह किसी भी केस को सुलझाने में मदद करता है। मेडिकल साइंस की भाषा में समझे तो यह विज्ञान की दुनिया की एक जरूरी प्रक्रिया होती है। जब भी किसी शख्स की असामान्य तरीके से मृत्यु होती है तो ऐसे में यह प्रक्रिया मृत्यु के कारणों का पता लगाने में मदद करती है। इस रिपोर्ट से पता चलता है कि व्यक्ति की मौत क्यों हुई और कैसे हुई।
कब शुरुआत हुई पोस्टमार्टम की?
पोस्टमार्टम कितने प्रकार के होते हैं?
पोस्टमार्टम दो प्रकार के होते हैं
PM रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता का हुआ गैंगरेप
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता के बाहरी और आंतरिक जननांग का वजन 151 ग्राम था इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि महिला का गैंगरेप हुआ है और अभी तक गिरफ्तारी केवल एक ही व्यक्ति की हुई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि शरीर के कई हिस्सों में से खून के थक्के जमने के निशान है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह भी साबित हुआ है कि पीड़िता के शरीर और प्राइवेट पार्ट पर जितने भी चोटों के निशान है वह उसे मौत से पहले दिए गए थे पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मेडिकल ऑफिसर ने बताया है कि दोनों हाथों से गला घोटने के कारण पीड़िता की मौत हुई है। केवल इतना ही नहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक लेडी डॉक्टर के यौन उत्पीड़न की संभावना का भी जिक्र किया गया है।
दूसरी मंजिल से एसी गिरने से Delhi में एक युवक की मौत, सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा