KKR vs PBKS: कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया। कोलकाता को आखिरी 2 ओवर में 26 रन की जरूरत थी। मुकाबले में आंद्रे रसेल की आंधी के आगे किसी की न चली। आंद्रे रसेल की 23 गेंदों पर 42 रन की पारी के खेली बावजूद अंत में मैच फंसने के बाद केकेआर के लिए रिंकू सिंह ने नैया पार लगाई।
रसेल ने जड़े लगातार 3 छक्के
कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेल रहे आंद्रे रसेल को 26 रन की जरूरत थी। जिसके बाद सैम करन की गेंद पर 3 लगातार छक्के लगायेष। इस ओवर में 20 रन आए और टीम को आखिरी ओवर में 6 ही रन की जरूरत पड़ी।
धवन ने लगाया अर्धशतक
पंजाब के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान धवन के बले से निकला धवन ने 9चौके और 1 छक्के के मदद से 47 बॉल में 57 रन बनाए, जितेश शर्मा और शाहरुख खान ने 21, शाहरुख खान ने 19, हरप्रीत बरार ने 17, लियाम लिविंगस्टोन ने 15, प्रभसिमरन सिंह ने 12, सैम करन ने 4 रन टीम के खाते में जोड़ा। केकेआर की तरफ से वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट झटके। हर्षित राणा ने 2 विकेट लिए। वहीं सुयश शर्मा और कप्तान नीतीश राणा ने 1-1 विकेट लिए।
देखिए प्लेइंग-11
पंजाब किंग्स : शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, सैम करन, राहुल चाहर, ऋषि धवन, हरप्रीत बरार और अर्शदीप सिंह।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : नाथन एलिस, सिकंदर रजा, मैथ्यू शॉर्ट, कगिसो रबाडा, ऋषि धवन।
कोलकाता नाइट राइडर्स : नीतीश राणा (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रहमानुल्लाह गुरबाज, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, रिंकू सिंह, वैभव अरोड़ा, शार्दूल ठाकुर, हर्षित राणा, सुयश शर्मा और वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : मनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, टिम साउदी और कुलवंत खेजरोलिया।
ये भी पढ़े-