India News (इंडिया न्यूज), Kolkata: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के एक स्कूल में उस समय हड़कंप मच गई। जब नौवीं कक्षा के दो छात्र बंदूक लेकर कक्षा में घुस गए और अपने सहपाठियों को बंदूक दिखाई। यह घटना रेजिनगर के अंदुलबेरिया हाई स्कूल की है। कथित तौर पर दोनों ने अपने सहपाठियों को बंदूक दिखाकर धमकाने की कोशिश की। हालांकि, जब मामला स्कूल के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों के संज्ञान में आया, तब उन्होंने तुरंत उनसे बंदूक छीन ली।स्कूल के प्रधानाध्यापक जहांगीर आलम ने कहा कि पुलिस ने दोनों छात्रों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है और कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

वजह से दहशत में स्कूल प्रशासन

बता दें कि छात्र एक देशी सिंगल-शॉट बंदूक लेकर आए थे, जो इलाके में आसानी से उपलब्ध है। पुलिस ने पूछताछ के लिए दोनों छात्रों को हिरासत में लिया है। सूत्रों ने बताया कि कथित तौर पर दोनों छात्रों में से एक ने अपने परिवार के किसी करीबी से बंदूक खरीदी थी। जिसके बाद में, उनके कुछ सहपाठियों ने एक शिक्षक को बताया कि दोनों ने कथित तौर पर उनसे कहा था कि वे स्कूल के गार्ड को नुकसान पहुंचाने के लिए बंदूक लेकर आए हैं। जिसने हाल ही में उन्हें डांटा था।

Israeli Gun Permits: हजारों इजरायली महिलाओं ने किया बंदूक परमिट के लिए आवेदन, हमास के हमलों के बाद लिया फैसला -IndiaNews

Hajj Pilgrimage: कपिल शर्मा शो फेम अली असगर ने की हज यात्रा, पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान ने दी बधाई -IndiaNews