India News (इंडिया न्यूज), Kolkata Rape Case Victim Doctor Mother Writes A Letter: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत पर पूरा देश नाराज है। प्रदर्शनों और पड़तालों का दौर चल रहा है, कई गुनहगारों की हिंट भी मिल रही है लेकिन अभी भी कई सवालों के जवाब नहीं मिल पाए हैं और लगातार सबूतों के साथ छेड़छाड़ की बात सामने आ रही है। इस बीच महिला डॉक्टर के माता-पिता लगातार न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं। हाल ही में बेटी को खोने वाली मां ने मेडिकल कॉलेज से जुड़े लोगों को खत लिखकर एक इमोशनल मैसेज भेजा है।

‘कोई सबूत हो तो प्लीज..’

महिला डॉक्टर की मां ने शिक्षक दिवस के मौके पर चिट्ठी जारी की है, जिसमें लिखा, ‘मैं उसकी मां हूं और शिक्षक दिवस पर मैं अपनी बेटी की तरफ से सभी शिक्षकों को सलाम करती हूं। वो बचपन से ही डॉक्टर बनना चाहती थी। सभी शिक्षकों की वजह से वो अपना सपना पूरा कर पाई। मेरी बेटी कहती थी कि मुझे पैसों नहीं, बस बहुत सारी डिग्रियां चाहिए। मैं सारे मरीजों को ठीक करना चाहती हूं’। दुखी मां ने लोगों से अपील करते हुए चिट्ठी में लिखा कि ‘मैं मेडिकल कॉलेज के सभी शिक्षकों, डॉक्टर्स, स्वास्थ्य अधिकारियों और नर्सिंग स्टाफ से अपील करती हूं कि किसी के पास केस को लेकर कोई जानकारी या सबूत हो तो प्लीज आगे आएं’।

संदीप घोष ने क्राइम सीन के पास दिया था ऐसा ऑर्डर, वायरल लेटर ने मचा दी खलबली

‘अगर चुप रहे तो…’

उन्होंने आगे लिखा कि ‘अच्छे लोग अगर चुप रहते हैं तो वो अपराधियों के हौसले बढ़ाने का काम करते हैं’। पीड़िता की मां ने मेडिकल क्षेत्र से जुड़े लोगों और आम जनता से आंदोलन में साथ खड़े होने की अपील की है।

Kolkata Rape पीड़िता के माता-पिता को हुई थी पैसे की पेशकश? TMC ने किया बड़ा खुलासा, कहा- BJP मामले की राजनीति कर रही

फाइटर हैं बेटी को खोने वाले मां-बाप

बता दें कि इससे पहले पीड़िता के पिता का विस्फोटक स्टेटमेंट वायरल हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने आरोप लगाया है कि चुप रहने के लिए उन्हें पैसे देने की कोशिश की गई थी। इसके अलावा महिला डॉक्टर के पेरेंट्स पहले ही ये आरोप लगा चुके हैं कि क्राइम सीन के साथ छेड़छाड़ की गई थी और उनकी बेटी का अंतिम संस्कार जल्दबाजी में किया गया था।