India News ( इंडिया न्यूज़ ) Konkona Sen Sharma Birthday : हिंदी सिनेमा की उम्दा अभिनेत्री और फिल्ममेकर कोंकणा सेन शर्मा (Konkona Sen Sharma) आज अपना 44वां जन्मदिन मना रही हैं। कोंकणा सेन शर्मा का जन्म 3 दिसंबर 1979 को कोलकाता में हुआ था। कोंकणा मशहूर एक्ट्रेस और फिल्म डायरेक्टर अपर्णा सेन की बेटी है। कोंकणा को कई पुरस्कार मिले हैं, जिनमें नौ राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, पांच फिल्मफेयर पुरस्कार और तेरह बंगाल फिल्म जर्नलिस्ट एसोसिएशन पुरस्कार शामिल हैं। एक्ट्रेस को पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है। तो उनके जन्मदिन के मौके पर जानिए उनसे जुड़ी खास बातें।
बॉलीवुड में चार साल की उम्र में किया डेब्यू
कोंकणा ने चार साल की उम्र में बाल कलाकार के रूप में अपना करियर शुरू कर दिया था, जिसके बाद वह एक बाद एक सीढ़ी चढ़ती गईं और आज उस मुकाम तक पहुंची गई है। अपने दमदार किरदार से लाखों दिलों में जगह बना चुकी है। अभिनेत्री ने अपने पूरे फिल्मी करियर में केवल उन्हीं किरदारों के लिए हां की थीं, जिनके साथ वह पूरी तरह से न्याय कर सकती थीं। आज उसी का नतीजा है की कोंकणा की गिनती दमदार अभिनय करने वाली अभिनेत्रियों में की जाती है।
रणवीर शौरे से शादी और तलाक
कोंकणा की प्रोफेशनल लाइफ जितनी शानदार रही है, उनकी पर्सनल लाइफ में उतने ही उतार-चढ़ाव आए हैं। उन्होंने रणवीर शौरे को 2007 में डेट करना शुरू किया था और 2010 में दोनों ने शादी कर ली। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोंकणा ने मार्च 2011 में बेटे को जन्म दिया। इसके बाद 2015 में कोंकणा और रणवीर ने सेपरेशन की अनाउंसमेंट की। दोनों ने 2020 में तलाक ले लिया। बेटे की कस्टडी दोनों के पास है।
ये भी पढ़ें – फिलिस्तीन समर्थक रैली के दौरान की टिप्पणियों पर Susan Sarandon ने मांगी माफ़ी