India news(इंडिया न्यूज़),Kota: शिक्षा का हब कहे जाने वाला राजस्थान का कोटा शहर इनदिनों मौत हब कहा जाने लगा है। यहा के छात्रों की आत्महत्या का आंकड़े सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। जिसे देखकर कोई माता- पिता अपने बच्चों को कोटा पढ़ने भेजने से करता जाएंगे। बता दें कि आकड़ो के अनुसार कोटा शहर में पिछले आठ महीने में 23 बच्चों ने आत्महत्या की है। वहीं पिछले 1 महीने में 5 जबकी 24 घंटे के अंदर 3 छात्रों ने अपनी जान दे दी है। इस डरावने हरकत से कोटा का पूरा सिस्टम हैरान करने वाला है। अब बताया जा रहा है अगले 2 महीने तक कोई भी कोचिंग संस्थानों में किसी तरह की परिक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा। वहीं छात्रों के तनाव को कम करने के लिए फन क्लास भी लगाई जाएगी।
अगले 2 महीने तक नहीं होगी कोई टेस्ट
कोटा में बढ़ती आत्महत्या के मामले पर राजस्थान सरकार के सचिव शिक्षा भावनी सिंह देथा ने कोचिंग संस्थानों को लिए गाइड लाइन जारी किया है। साथ कोटा जिला अधिकारी ने ओपी बुनकर, पुलिस अधिक्षक शरद चौधरी, कोचिंग संस्थानों और हॉस्टल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से बातचीत कर कई बड़े फैसले लिए है।अगले 2 महीने तक कोई भी कोचिंग संस्थानों में किसी तरह की टेस्ट का आयोजन नहीं किया जाएगा।
फन क्लास का आयोजन किया जाएगा
कोटा जिला पदाधिकारी ओपी बुनकर ने बताया है कि अब रविवार को छुट्टी के साथ बुधवार छात्रों के लिए आधे दिन का अवकास रहेगा। और फन क्लास का आयोजन किया जाएगा। सभी कोचिंग संस्था में हर रोज गुगल फार्म फरवाया जाएगा ताकी छात्रों को मनोदशा को सामने लाया जा सके। साथ ही प्रशासन के तरफ से छात्रो की आत्महत्या के कारण जानने के लिए यह सभी आदेश दिए गए है। इसके साथ-साथ छात्रों के लिए मोटिवेशनल वीडियो पहुंचाया जाएगा। कोचिंग के जानकारों से बात कर NEET-IIT के कोर्स को कम किया जाएगा। ताकी छात्रों पर दबाव को कम किया जा सके।
छात्रों के लिए स्टूडेंट थाना
कोटा सिटी एसपी शरद चौधरी ने कहा कि पुलिस अब कोटी शहर में छात्रों के लिए स्टूडेंट थाना खोलने वाली है। इसके लेकर प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। इसपर तैयारी किया जा रहा है। बता दें कि छात्रों की आत्महत्या पर के मामले के बाद कोटा पुलिस ने यह फैसला किया है। बता दे कि देश के सभी हिस्सों से छात्र कोटा में NEET-IIT के तैयारी करने लिए कोटा जात है।
यह भी पढ़े
- BJP: देश की इन 3 वीआईपी सीटों पर भाजपा जल्द कर सकती है प्रत्याशियों का एलान
- आंध्र प्रदेश में पूराने सहयोगी चंद्रबाबू नायडू को छोड़कर जगनमोहन के साथ क्यों खड़ी है भाजाप? जानें क्या है इसकी वजह