फंदे से लटका मिला शव
खबर एजेंसी की मानें तो ये घटना कोटा के दादाबाड़ी पुलिस थाना की है। खबर एजेंसी को कोतवाली के इलाका निरीक्षक राजेश पाठक ने जानकारी दी कि ”नीट की तैयारी कर रहा छात्र फौरीद हुसैन को उसके दोस्तों ने आखिरी बार सोमवार को दोपहर में देखा था। जब वह रात 8 बजे तक अपने कमरे से बाहर नहीं आया तो उसके दोस्तों ने उसे आवाज दी, लेकिन हुसैन ने दरवाजा नहीं खोला। दोस्तों ने इसकी जानकारी घर के मालिक को दी। घर के मालिक ने पुलिस को सूचना दी।
कोटा में 25 वां सुसाइड
पीटीआई के अनुसार, कोटा में इस साल किसी कोचिंग के छात्र द्वारा की गई आत्महत्या का यह 25वां केस है। यहां 18 सितंबर को नीट की तैयारी कर रही उत्तर प्रदेश की 16 वर्ष की लड़की ने जहरीला पदार्थ खाकर मौत को गले लगा लिया था। अगस्त में छह कोचिंग छात्रों ने खुदकुशी की थी।