इंडिया न्यूज़:- सर्दियों के मौसम में वो लोग भी चाय पीना शुरू कर चाय नहीं पीते हैं.और चाय पीने के शौक़ीन का तो जवाब ही नहीं।ठंडी का मौसम आ चुका है.ऐसे में कुल्हड़ की चाय न सिर्फ स्टेशन और चाय स्टूडियोज पर मिलेंगी बल्कि घरों में भी कुल्हड़ का चाय खूब पीया जाएगा। चाय एक ऐसी चीज है, जो काम से थके हुए इंसान के लिए एनर्जी ड्रिंक का काम करती है और अगर ये चाय कुल्हड़ वाली हो तो मन ललचा ही जाता है।इसकी सोंधी खुशबू लोगों को चाय का और दीवाना बना देती है.
लेकिन कई लोग ऐसा भी सोचते हैं कि क्या चाय हमारी सेहत को नुकसान तो नहीं पहुंचा रहा.तो ये जान लीजिये कि कुल्हड़ में चाय पीना किसी भी तरह से नुकसान नहीं पहुंचाता है. जबकि ये हमारी सेहत के लिए लाभकारी है. स्लर्प के मुताबिक, ये एक इको फ्रेंडली प्रोडक्ट है जो चाय पीने के बाद पेट में होने वाली एसिडिटी की समस्या तक को दूर रखने में मदद करता है.मिट्टी के कुल्हड़ सिंगल टाइम यूज किए जाते हैं, जिससे ये पूरी तरह से हाइजीनिक होते हैं। ऐसे में हमें जानना चाहिए कुल्हड़ की चाय के फायदे
गैस की समस्या को दूर भगाए कुल्हड़ की चाय
कुल्हड़ में अल्कालाइन होता है ये पेट में एसिड नहीं बनने देता जिससे चाय पीने के बाद गैस की समस्या नहीं होती है. चाय पीने के बाद आपको खट्टी डकार, पाचन संबंधित समस्याओं से परेशान नहीं होना पड़ता है.
कुल्हड़ की चाय से मिलता है कैल्शियम
कुल्हड़ मिटटी का बना होता है और इसमें जो सूक्ष्म तत्व मौजूद होते हैं, वे हमारे शरीर की हड्डियों के लिए काफी हद तक फायदेमंद होते हैं। हम सभी जानते हैं कि मिट्टी में कैल्शियम भरपूर मात्रा में होता है और कुल्हड़ भी मिट्टी से बनाया जाता है, इसलिए इसमें चाय पीने से हमारे शरीर को कुछ-न-कुछ मात्रा में कैल्शियम आ जाती है.