India News(इंडिया न्यूज), Kumaraswamy: कथावाचकों पर हमारे देश की जनता खासकर हिंदु समुदाय के लोग काफी भरोसा करते हैं क्योंकि बात आस्था की होती है। लेकिन कुछ लोग आस्था में इतने लीन हो जाते हैं कि कथावाचकों की किसी भी बात पर यकीन कर लेते हैं। आपको बता दें कि अभी हाल में ही प्रदीप मिश्रा ने ऐसा विवादित बयान दिया था जिसके बाद बखेड़ा शुरु हो चुका था। ये बखेड़ा तो अभी समाप्त हुआ भी नहीं था इसी बीच एक और कथावाचक विवाद में फंस बैठे। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।
ब्रह्मार्षि कुमारस्वामी ने दिया विवादित बयान
राजस्थान के ब्रह्मर्षि कुमारस्वामी ने श्री कृष्ण पर विवादित टिप्पणी करते हुए कहा कि श्री कृष्ण से ज्यादा चरित्रहीन कोई नहीं है, क्योंकि उनकी 16,108 पत्नियां थीं और उनसे कई पुत्र थे। उनके इस बयान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कुमार स्वामी ने यह भी कहा कि इंटरनेट पर हिंदुओं का मतलब चोर-लुटेरे बताया जाता है। सर्च करके देख लो। क्या इसके बाद भी तुम खुद को हिंदू कहोगे?
श्रीकृष्ण को बताया चरित्रहीन
वीडियो पर विवाद होने के बाद उज्जैन के श्री मौनतीर्थ पीठ के पीठाधीश्वर और निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर डॉ. सुमनानंद गिरी महाराज ने कहा है कि कुमार स्वामी को पद से हटा देना चाहिए। महामंडलेश्वर ने कहा, ‘सनातन क्षेत्र में काम करने वाले लोग सनातन के खिलाफ बयान दे रहे हैं। ब्रह्मर्षि कुमारस्वामी 25-30 साल से धर्म के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। आश्चर्य की बात यह है कि वे निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर हैं और भगवान कृष्ण को चरित्रहीन कह रहे हैं। मैंने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष को पत्र लिखकर कहा है कि चारों कुंभ में उनके प्रवेश पर रोक लगाई जाए और उनकी महामंडलेश्वरी की उपाधि वापस ली जाए।