India News (इंडिया न्यूज),Kunal Kamra:स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा को मद्रास हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर 7 अप्रैल तक रोक लगा दी है। वहीं, कुणाल आज यानी सोमवार को मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में अपना बयान दर्ज करा सकते हैं।

आज यानी 31 मार्च को मुंबई की खार पुलिस ने कुणाल कामरा को पुलिस स्टेशन आकर अपना बयान दर्ज कराने को कहा है। मद्रास हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद अब कुणाल कामरा कभी भी मुंबई के खार पुलिस स्टेशन आकर अपना बयान दर्ज करा सकते हैं। खार पुलिस ने कुणाल कामरा को 31 मार्च को खार पुलिस स्टेशन आकर अपना बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया था।

तीन मामले दर्ज

कुणाल कामरा के खिलाफ खार पुलिस स्टेशन में तीन मामले दर्ज किए गए हैं। कॉमेडियन कुणाल कामरा ने 23 मार्च को अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर अपने शो का एक पोस्ट शेयर किया था। वीडियो में कुणाल ने एकनाथ शिंदे का नाम लिए बिना कई टिप्पणियां की थीं, जिसके चलते उनके खिलाफ ये मामले दर्ज किए गए।

वीडियो की वजह से भड़क गए एकनाथ शिंदे के समर्थक

कुणाल के वीडियो पोस्ट के बाद उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के समर्थक भड़क गए।मुंबई की नगर निगम ने कुणाल कामरा के स्टूडियो को ध्वस्त कर दिया. जिन तीन लोगों ने कुणाल कामरा के खिलाफ मामला दर्ज कराया है, उनमें शहर के मेयर, एक होटल व्यवसायी और एक व्यापारी शामिल हैं। मुंबई पुलिस ने कुणाल कामरा को पहले भी दो बार पूछताछ के लिए बुलाया है, लेकिन वह नहीं आए।

कुणाल कामरा ने इस मामले में मद्रास हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. उन्होंने इस मामले में कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी। उनके वकीलों ने मद्रास हाईकोर्ट की मुख्य पीठ के समक्ष कुणाल के लिए सुनवाई की मांग की थी।

दरअसल, कुणाल कामरा फिलहाल तमिलनाडु में रह रहे हैं। उन्होंने इस मामले में राहत के लिए मद्रास हाईकोर्ट से अपील की थी, जिसमें उन्हें राहत मिल गई है।

लक्ष्मी नगर अस्पताल में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी, दमकल विभाग की चार गाड़ियों ने किया रेस्क्यू ऑपरेशन

यूरिक एसिड बढ़ा रहा है जोड़ों का दर्द? इन 7 चीजों से करें परहेज, वरना बढ़ सकती है तकलीफ!