India News (इंडिया न्यूज), Kuno National Park: देश की धरती पर 75 सालो के बाद एक बार फिर से दौड़ रहे रफ्तार के शहंशाह कहे जाने वाले चीतो को श्योपुर के कुनो नेशनल पार्क में बसाने की कोशिश की जा रही है। जिसके लिए 17 सितंबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने हाथो से अपने जन्म दिन पर श्योपुर के कुनो नेशनल पार्क पहुंचकर प्रोजेक्ट को शुरू किया था। आज इस प्रोजेक्ट से जुड़ी एक अच्छी ख़बर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि नामीबिया से भारत आई मादा चीता आशा ने मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क ने तीन बच्चों को जन्म दिया है।
पर्यावरण मंत्री ने दी बधाई
इस बात की जानकारी केंद्रीय वन और पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने अपने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट के माध्यम से दिया है। उन्होंने अपनी इस पोस्ट में लिखा है कि यह बताते हुए खुशी हो रही है कि कूनो नेशनल पार्क में तीन नए सदस्यों का स्वागत किया गया है। इन शावकों का जन्म नामीबियाई से आई आशा चीता से हुआ है। उन्होंने देश में चीता प्रेजेक्ट की बड़ी सफलता पाते हुए पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दी है।
कूनो में कितने चीते
बता दें कि प्रोजेक्ट के शुरुआत के दौरान 20 चीतो को दक्षिण अफ्रिका और नामीबियाई से भारत लाया गया था। इससे पहले भी चार शावकों का जन्म हुआ था। लेकिन यहां के मौसम और देख-रेख में सावधानी ना होने के कारण शावकों की मौत हो गई थी। वहीं अब कूनो में 14 जवान चीते और एक शावक चीता मौजूद है। जिसमें 7 नर चीते और 7 मादा चीते शामिल हैं। वहीं अभी केवल दो चीते को ही खुले जंगल में रखा जाता है। जो घुमने आए लोगों को दिख सकते हैं। वहीं बाकी चीतों को अभी बड़े बाड़े में ही रखा गया है।
Also Read:
- Asaduddin Owaisi: CAA को लेकर हलचल तेज, असदुद्दीन ओवैसी ने बोला सरकार पर हमला
- Haryana News: गुरुग्राम के एक घर में घुसा तेंदुआ, वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची; देखें…
- Hindenburg Case: ‘सत्य की जीत,’ हिंडनबर्ग केस में SC के फैसले पर अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी