India News (इंडिया न्यूज) Kuno National Park: केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव ने कहा कि नामीबियाई चीता ‘ज्वाला’ ने कुनो राष्ट्रीय उद्यान में तीन शावकों को जन्म दिया। यह नामीबियाई चीता ‘आशा’ द्वारा अपने शावकों को जन्म देने के कुछ ही सप्ताह बाद आया है।

“कुनो के नए शावक! ज्वाला नाम की नामीबियाई चीता ने तीन शावकों को जन्म दिया है… देशभर के सभी वन्यजीव अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं और वन्यजीव प्रेमियों को बधाई। भारत का वन्य जीवन फले-फूले…” भूपेन्द्र यादव ने सोशल मीडिया एक्स (औपचारिक रूप से ट्विटर) पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा।

यह भी पढ़ेंः-