India News (इंडिया न्यूज), Terrorist Neutralised In Kupwara Encounter : जम्मू के डोडा जिले के बाद कश्मीर के उत्तरी इलाके के जिला कुपवाड़ा में मुठभेड़ चल रही थी। मौके पर सेना की 6 आरआर और पुलिस के एसओजी के जवान मौजूद हैं। इस मुठभेड़ के बीच हाल ही में एक बड़ा अपडेट आया है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि दोनों ओर से हुई जबरदस्त गोलीबारी के बीच एक आतंकवादी ढेर हो गया है। बॉर्डर पर अभी भी ऑपरेशन जारी है। घाटी में बिगड़े मौसम के बीच भारतीय आर्मी के जवान, आतंकियों से लोहा ले रहे हैं।
गुरुवार सुबह शुरू हुई थी मुठभेड़
कश्मीर के उत्तरी इलाके में स्थित कुपवाड़ा के केरन सेक्टर सिक्योरिटी फोर्सेस और आतंकियों के बीच गुरुवार सुबह मुठभेड़ शुरू हुई थी। हाल ही में इस मुठभेड़ का अपडेट सामने आया है इंडियाटुडे की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय जवानों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। इस दौरान सीमांत क्षेत्र केरन में भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास लगातार गोलीबारी चल रही है।
सेना के 4 जवान शहीद
कठुआ के बंदोता में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने डुडू बसंतगढ़ इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया हुआ है। इसमें ड्रोन और यूएवी की मदद ली जा रही है। कठुआ हमले के बाद से चल रहे तलाशी अभियान के बीच सोमवार को एक बार फिर आतंकियों ने डोडा में सेना के जवानों पर घात लगाकर हमला किया, जिसमें सेना के एक कैप्टन समेत चार जवान शहीद हो गए।
तलाशी अभियान जारी
सुरक्षाबलों ने उधमपुर जिले में भी तलाशी अभियान तेज कर दिया है। कठुआ हमले के बाद उधमपुर और कठुआ जिले के सीमावर्ती इलाकों में आतंकियों के संभावित रास्तों की घेराबंदी कर दी गई है, जबकि डोडा में हुए आतंकी हमले के बाद डोडा जिले की सीमा से लगते इलाकों में भी बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
बॉलीवुड का पहला सुपरस्टार जिसकी खून से लिखी मिलती थी चिट्ठियां, आज के दिन ही ली थी अंतिम सांस