India News (इंडिया न्यूज़),Ravi Prakash Verma Resign: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। समाजवादी पार्टी के कदावर नेता और लखीमपुरी खीरी से चार बार के सासंद रहे रवि प्रकाश वर्मा ने अखिलेश यादव का दामन छोड़ा। बता दें, रवि प्रकाश वर्मा ने शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया।
रवि प्रकाश ने दिया त्याग पत्र
इस बीच अटकलें हैं कि रवि प्रकाश सोमवार यानी 6 नवंबर को कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को रवि प्रकाश वर्मा ने पत्र लिखा। पत्र के माध्यम से उन्होंने बताया कि आपको अवगत कराना है कि जनपद खीरी में पार्टी की आंतरिक परिस्थितियों के कारण मैं कार्य करने में असमर्थ हूं। इसलिए समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे रहा हूं।’
दरअसल, रवि प्रकाश वर्मा के माता-पिता भी सांसद रह चुके हैं। उनकी बेटी पूर्वी वर्मा भी अब सपा का दामन छोड़ सकती हैं।
यह भी पढ़ेंः-
- Indian Student: अमेरिका में भारतीय छात्र पर जानलेवा हमला, आरोपी हुआ गिरफ्तार
- Azam Khan News: लगातार बढ़ रही आजम खान की मुश्किलें, जौहर ट्रस्ट को सरकार का नोटिस