लखीमपुर खीरी में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बन रही सड़क में खराब गुणवत्ता की सामग्री इस्तेमाल किए जाने का मामला सामने आया है सड़क की हालत ऐसी है कि बनते ही वह टूटने लगी इसका वीडियो पर वायरल हुआ है जिसमें सड़क उखड़ रही है वायरल वीडियो में एक व्यक्ति प्रशासन से अपील कर रहा है कि इसे जल्द से जल्द ठीक करवा दिया जाए।
यह लखीमपुर खीरी जिले के कुंभी ब्लॉक की सड़क है खराब निर्माण सामग्री के प्रयोग होने की वजह से स्थानीय लोग भड़के हुए हैं सड़क की हालत ऐसी है कि हाथ से ही लोग उखाड़ रहे हैं और ठेकेदार की पोल खोल रहे हैं लोगों ने वीडियो बनाकर सबूत पेश किए हैं और अब सड़क मरम्मत की मांग की गयी है गौरतलब है की सीएम योगी आदित्यनाथ ने 15 नवंबर तक राज्य की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का आदेश दिया था।
लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मिले नदारद
वीडियो वायरल होने के बाद जब लोक निर्माण विभाग के अधिकारी एजाज सिद्दीकी से बात करने की कोशिश की गई तो वह अपने दफ्तर में नहीं मिले और कोई इस पर कुछ बात करने को तैयार नहीं दिख रहा बताया जा रहा है कि बाला जी कांट्रेक्शन के ठेकेदार संजीव सिंह चौहान को लखीमपुर में सड़क निर्माण का ठेका मिला है सड़क निर्माण के लिए पांच करोड़ का टेंडर पास हुआ था वहीं वीडियो वायरल होने पर अधिकारी जांच पड़ताल के लिए पहुंचे हैं इससे पहले पीलीभीत में सड़क की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाए गए थे ग्रामीणों के हंगामे के बाद जांच शुरू की गई थी और लोक निर्माण विभाग के एग्जिक्यूटिव इंजीनियर ने ठेकेदार को कड़ी चेतावनी दी थी।