Lakhimpur Violence आज होनी थी जमानत पर सुनवाई जो टल गई
अब 15 नवंबर को होगी सुनवाई

इंडिया न्यूज, लखीमपुर खीरी
Lakhimpur Violence तीन अक्तूबर को शांतिमय तरीके से प्रदर्शन कर रहे किसानों पर भाजपा नेता द्वारा गाड़ी चढ़ाने और चार किसानों की मौत के बाद भड़की हिंसा केस में मुख्यारोपी आशीष मिश्र को जमानत नहीं पाई। उसकी जमानत याचिका तीसरी बार खारिज हो गई।

इस केस में अगली सुनवाई अब दिवाली अवकाश के बाद 15 नवंबर को होगी। ज्ञात रहे कि आशीष मिश्र केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्र का बेटा है और लखीमपुर खीरी (तिकुनिया कांड) में मुख्यारोपी है।

आशीष पांडेय, लवकुश और आशीष मिश्र की जमानत अर्जी पर सुनवाई तीन नवंबर को जिला जज मुकेश मिश्र की अदालत में लगी हुई थी, जोकि टल गई। आशीष मिश्र के साथ मामले के दो अन्य आरोपी लवकुश और आशीष पांडे की जमानत अर्जी पर सुनवाई अब 15 नवंबर को होगी।

सभी 13 आरोपी जेल में रहेंगे (Lakhimpur Violence)

तिकुनिया कांड में मंगलवार को न्यायिक हिरासत पूरी होने पर पहली बार एक साथ तेरह हत्यारोपी सीजेएम अदालत में पेश हुए, जिन्हें अगले 14 दिन यानी 16 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Also Read : यूपी बिहार के लिए स्पेशल ट्रेन चलाएगा नादर्न रेलवे

Connect us : Facebook. Twitter