Lakhimpur Violence Rahul, Priyanka To Meet Lakhimpur Victims
यूपी सरकार ने दी कांग्रेस नेताओं को लखीमपुर खीरी जाने की परमिशन
इंडिया न्यूज, लखनऊ:
Lakhimpur Violence : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रविवार को किसानों के साथ हुई खूनी वारदात के बाद पूरे देश का राजनीतिक पारा उफान पर है। विपक्ष के दर्जनों ने ता पीड़ितों को मिलना चाह रहे हैं परंतु यूपी सरकार ने किसी के भी वहां जाने पर रोक लगाई हुई है। वहीं तमाम तरह के घटनाक्रम के बाद बुधवार दोपहर को यूपी सरकार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी व प्रियंका वाड्रा गांधी को पीड़ित परिवारों से मिलने की अनुमति दे दी। इससे पहले बताया गया था कि राहुल गांधी को पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर रोकने की कोशिश की गई। उसके बाद लखनऊ से प्रशासन के बयान के आधार पर कयास लगाए जा रहे थे कि शायद उन्हें लखनऊ एयरपोर्ट पर ही रोक लिया जाएगा। लेकिन कुछ देर बाद ही यूपी सरकार ने दोनों नेताओं को लखीमपुर खीरी जाने की इजाजत दे दी। उनके साथ तीन अन्य लोग भी लखीमपुर खीरी जा सकते हैं। यूपी सरकार के गृह विभाग ने इसकी पुष्टि की।
Also Read : Lakhimpur Violence : राहुल को यूपी जाने से रोकने पर भड़के राजनीतिक दल
मैं इस्तीफा नहीं दूंगा अजय मिश्र
लखीमपुर कांड के बाद विवादों में आए केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता अजय मिश्र बुधवार दोपहर दिल्ली स्थित गृहमंत्रालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एक बार फिर पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मेरा बेटा कार में नहीं था। कार पर हमला करने के बाद, चालक घायल हो गया, कार अपना संतुलन खो बैठी और वहां मौजूद कुछ लोगों के ऊपर दौड़ गई। मैंने उन लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है जिन्होंने अपनी जान गंवाई है। निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि किसानों और विपक्ष की उनके इस्तीफे की मांग पर उन्होंने कहा कि वे जब घटनास्थल पर थे ही नहीं तो वे इस्तीफा क्यों दें। वे इस्तीफा नहीं देंगे।