India News (इंडिया न्यूज), Lakhpati Didi Yojana: केंद्र सरकार देश के महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कई योजनाएं चला रही है। इसी वजह से सरकार महिलाओं के लिए अलग-अलग योजनाएं लाती है। पिछले साल केंद्र सरकार ने महिलाओं के लिए लखपति दीदी योजना शुरू की थी। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को उद्योग के क्षेत्र में बढ़ावा देना है। उन्हें उद्योग लगाने के लिए आर्थिक सहायता दी जानी है। इस योजना के ज़रिए सरकार महिलाओं को बिना ब्याज़ के 5 लाख रुपए तक का लोन देती है। इसके लिए महिलाओं को कुछ शर्तें पूरी करनी होती हैं।
क्या है लखपति दीदी योजना?
बता दें कि, महिला सशक्तिकरण के लिए केंद्र सरकार कई कदम उठाती है। इसी का एक प्रयास लखपति दीदी योजना भी है। यह योजना स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं के लिए चलाई गई है। इस योजना के ज़रिए महिलाओं को अपनी आय बढ़ाने में मदद की जाएगी। महिलाओं को स्वरोज़गार के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्हें कौशल विकास कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण दिया जाएगा। फिर अपना खुद का व्यवसाय स्थापित करने के लिए 1 लाख रुपये से 5 लाख रुपये तक का लोन बिना ब्याज के दिया जाएगा। इस योजना के तहत सरकार का लक्ष्य 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी योजना से जोड़ना है। वहीं लखपति दीदी योजना में आवेदन करने के लिए महिलाओं के लिए कुछ दस्तावेज बनाए गए हैं, जिन्हें उन्हें पूरा करना होगा।
क्या है आवेदन की प्रक्रिया?
दरअसल, इस योजना में सबसे अहम शर्त ये है कि अगर कोई महिला इस योजना के तहत आवेदन करती है, तो उसके परिवार में कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए। अगर ऐसा होता है तो ऐसी महिलाओं को योजना के तहत लाभ नहीं मिलेगा। साथ ही योजना के तहत सिर्फ वही महिलाएं आवेदन कर सकती हैं जिनके परिवार की सालाना आय 3 लाख रुपये या उससे कम है। 3 लाख रुपये से ज्यादा सालाना आय वाली महिलाएं योजना में लाभ के लिए पात्र नहीं होंगी।
गौरतलब है कि लखपति दीदी योजना में आवेदन करने के लिए महिलाओं को स्वयं सहायता समूह के तहत व्यवसाय की योजना बनानी होगी। जैसे ही उनका बिजनेस प्लान तैयार हो जाएगा, उस प्लान को स्वयं सहायता समूह द्वारा सरकार के पास भेजा जाएगा और सरकारी अधिकारी आवेदन की समीक्षा करेंगे। उसके बाद अगर आवेदन स्वीकार हो जाता है तो योजना का लाभ दिया जाएगा और इसके तहत 5 लाख रुपये तक का लोन भी दिया जाएगा।