India News (इंडिया न्यूज), Lakshadweep Vs Maldives: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्षद्वीप दौरे के बाद से मालदीव की राजनीति ने रफ्तार पकड़ ली है। चीन के उकसावे में आए राष्ट्रपति मोइज्‍जू को इन दिनों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कांग्रेस की ओर से पीएम मोदी के खिलाफ दिए गए बयान ने अलग मसला खड़ा कर दिया है। बता दें कि पीएम मोदी पर अपने मंत्रियों द्वारा दिए गए के बयान के बाद मालदीव सरकार ने एक्शन लेते हुए तीनों मंत्रियों को निलंबित कर दिया था। जिसके बाद अब कहा जा रहा है कि उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सकता है।

मल्लिकार्जुन खरगे ने की टिप्पणी

बता दें इन सब के बीच कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इसमें पूरी गलती पीएम मोदी की है। वो अक्सर सभी बातों को व्यक्तिगत तौर पर लेते हैं। कांग्रेस नेता अपने बयान से मोदी सरकार पर यह आरोप लगा रहे हैं कि मोदी सरकार पड़ोसी मुल्क से सही ढ़ंग से व्यवहार नहीं करती है। वहीं उनकी ओर से नेपाल और श्रीलंका के साथ बिगड़े रिश्तों पर भी सवाल उठाया गया है।

इंडिया आउट के नारा

पीएम मोदी की ओर से से घरेलू टूरिज्म को बढ़ावा देने के बाद से पूरे देश में खलबली मची है। हालांकि इस दौरान पीएम मोदी ने किसी दूसरे देश का नाम भी नहीं लिया था। इसके बावजूद मालदीव के राजनेताओं के बीच खलबली मच गई। मालदीव के राष्ट्रपति मोइज्जू ने आम चुनाव के समय इंडिया आउट के नारे लगाए थें। इसके बाद भी भारत की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई। उस समय भी कांग्रेस पार्टी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई। अब पीएम मोदी के मुद्दे में कांग्रेस अपने पैर पसराने की कोशिश में जुटी है।ॉ

Also Read: