India News (इंडिया न्यूज़),Lathicharge On BJP Leaders: बिहार की राजधानी पटना में बीजेपी नेताओं पर लाठीचार्ज का मामला गर्माता नज़र आ रहा है। बिहार के सारण से बीजेपी सांसद जनार्दन सिग्रीवाल के सिकायत पर लाठीचार्ज को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के द्वारा बड़ा एक्शन लिया गया है और पटना के जिलाधिकारी (Patna DM) चंद्रशेखर सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) राजीव मिश्रा को तलब किया है। बता दें 13 जुलाई को राज्य में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर बिहार सरकार के खिलाफ बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर प्रदर्शन के दौरान पटना पुलिस ने लाठीचार्ज किया था।
लाठीचार्ज के दौरान मारने की साजिश
मिली जानकारी के अनुसार सिग्रीवाल ने स्पीकर को की गई सिकायत में ये आरोप लगाए थे कि लाठीचार्ज के दौरान उन्हें मारने की साजिश रची गई थी। इस घटना में वह बुरी तरह घायल हो गए थे और उन्हें कई दिनों तक अस्पताल में इलाज कराना पड़ा था। बता दें इस शिकायत के बाद लोकसभा अध्यक्ष ने पटना के डीएम और एसएसपी को दिल्ली तलब किया। दोनों को 30 अगस्त को दिल्ली में पेश होना है।
विशेषाधिकार का हनन होता है तो उसका जवाब देना होगा
सिग्रीवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सारी बात हो गई। 30 तारीख को अधिकारियों को तलब किया गया है, जहां उन्हें जवाब देना होगा। बीजेपी सांसद ने कहा, अगर कहीं भी विशेषाधिकार का हनन होता है तो उसका जवाब देना होगा।
क्या था मामला?
गौरतलब है 13 जुलाई 2023 को शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर बीजेपी के द्वारा मार्च निकाला गया था। जिसमें बीजेपी के वरिष्ठ नेता, विधायक और कार्यकर्ता शामिल थे। दोपहर में गांधी मैदान से विधानसभा मार्च की शुरुआत की गई जब बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता डाकबंगला के पास पहुंचे तो मार्च को रोकने की पूरी कोशिश की गई। इस दौरान पुलिस के साथ झड़प हो गई। पुलिस ने लाठीचार्ज किया और वाटर कैनन छोड़े। पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा, बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल समेत कई नेताओं को रोका।
ये भी पढ़ें – Swami Prasad Maurya: सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर फेंका गया जूता, ओबीसी सम्मलेन के दौरान हुई घटना