India News (इंडिया न्यूज), IIM Tiruchirappalli: IIM त्रिची के पोस्टग्रेजुएट छात्र अमेय तिवारी ने अपनी बेरोजगारी को लेकर सोशल मीडिया पर दिल छू लेने वाला पोस्ट किया है, जिसने लोगों का ध्यान खींचा है। अमेय तिवारी, जो नेत्रहीन हैं, ने लिंक्डइन पर अपने संघर्ष की कहानी साझा करते हुए बताया कि नेत्रहीन होने की वजह से उन्हें नौकरी पाने में लगातार मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने लिखा कि उनका एमबीए का कोर्स खत्म होने वाला है, लेकिन नौकरी न मिलने की वजह से उन्हें यह उपलब्धि किसी क्रूर मजाक जैसी लग रही है।
IIM student Linkedin post: क्या लिखा था Linkedin पोस्ट में
अमेय ने अपनी पोस्ट में लिखा, “मैं थक गया हूं। मैंने सब कुछ सही किया, लेकिन फिर भी बेरोजगार हूं।” उन्होंने कहा कि उनकी बेरोजगारी उनके ज्ञान, कौशल या प्रेरणा की कमी की वजह से नहीं है, बल्कि इसलिए है क्योंकि वे नेत्रहीन हैं। उन्होंने बताया कि यह दुनिया उनके जैसे लोगों को दूसरों की तरह पेशेवर नहीं मानती। “जब हमें प्रेरणा के तौर पर देखने की बात आती है तो दुनिया आगे रहती है, लेकिन जब काम पर रखने की बात होती है तो लोग हिचकिचाते हैं।” अमेय ने कहा कि उन्हें सहानुभूति या खोखले वादों की जरूरत नहीं है। उन्होंने लिखा, “मुझे किसी ऐसे शख्स की जरूरत है जो यह साबित कर सके कि समावेश (इनक्लूजन) सिर्फ़ एक अच्छा नारा नहीं है। मुझे गलत साबित करें और दिखाएं कि कॉरपोरेट वर्ल्ड में विकलांग लोगों के लिए भी जगह है।”
अमेय की पोस्ट पर लोगों के रिएक्शंस
इस पोस्ट के बाद अमेय को लोगों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। उनकी पोस्ट को अब तक 3,000 से ज्यादा लाइक्स और 350 से ज्यादा कमेंट्स मिल चुके हैं। कुछ यूजर्स ने उनके साहस की तारीफ की तो कुछ ने संभावित नौकरी के अवसरों की पेशकश भी की है। अमेय के पास दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रतिष्ठित कैम्पस लॉ सेंटर से एलएलबी की डिग्री भी है। उन्होंने शिवाजी कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की है। अमेय का यह संघर्ष न केवल उनके लिए बल्कि हर उस विकलांग पेशेवर के लिए आवाज उठाता है, जिसे मुख्यधारा से जुड़ने के लिए दोगुनी मेहनत करनी पड़ती है।