India News (इंडिया न्यूज़), Lawrence Bishnoi News: लॉरेंस बिश्नोई की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं। दिल्ली की अदालत ने उनकी पुलिस हिरासत को तीन दिनों के लिए बढ़ा दिया है। लॉरेंस बिश्नोई जबरन वसूली मामले में पुलिस की हिरासत में हैं। बता दें लॉरेंस बिश्नोई काफी समय से बठिंडा सेंट्रल जेल में बंद था। यहां से उसे गुजरात पुलिस ने एक आपराधिक मामले की जांच के लिए हिरासत में लिया था और गुजरात की साबरमती जेल लेकर आई थी। यहीं से दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक मामले को लेकर मई के आखिरी हफ्ते में ही लॉरेंस को कस्टडी में लिया था और दिल्ली लेकर आई थी।

वहीं दिल्ली जेल प्रशाशन ने साफ कर दिया है कि कानून व्यवस्था के मद्देनजर गैंगस्टर की कस्टडी पूरी होने पर उसे शहर की किसी भी जेल में न रखा जाए। यही कारण है कि जेल प्रशासन मांग कर रहा है कि लॉरेंस को दिल्ली की किसी भी जेल में न रखकर सीधे पंजाब की जेल में भेज दिया जाएगा। इसके लिए बाकायदा दिल्ली जेल प्रशासन ने कोर्ट में एप्लिकेशन लगाई है। इस पर संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने भी गैंगस्टर की कस्टडी पूरी होने के बाद उसे भटिंडा जेल को सुपुर्द करने को कहा है।

येे भी पढ़ें –  NCP में हो रहा है भाई-भतीजावाद… सुप्रिया सुले को कार्यकारी अध्यक्ष बनाने पर एकनाथ शिंदे का बयान