India News (इंडिया न्यूज़), Air Hostess Flight: फ्लाइट में एयर होस्टेस की काफी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। वह फ्लाइट में यात्रियों की सेवा करने में लगी रहती हैं। फ्लाइट में पैसेंजर को गेट पर ग्रीट करने से लेकर सफर के आखिरी स्टेज तक यात्रियों का खास ख्याल रखती है। लेकिन आपने कभी यह सोचा है कि एयर होस्टेस का काम सिर्फ फ्लाइट में सफर के दौरान सिर्फ पैसेंजर का ध्यान रखना होता है या इनके और भी कुछ कार्य होते हैं। तो चलिए जानते हैं, एयर होस्टेस के कार्यो के बारे में ।
फ्लाइट से पहले का कार्य
बता दें फ्लाइट में एयर होस्टेस का यह कार्य होता है कि, वह प्लेन शुरू होने से पहले पहले प्लेन की पूरी तरह से जांच कर ले। इसके साथ ही लाइफ वेस्ट, ऑक्सीजन मास्क और इमरजेंसी गेट समेत कई चीजों को चेक करती हैं। केबिन में सफाई का उन्हें विशेष ख्याल रखा जाता है। फ्लाइट में जरूरत के स्टॉक को लेकर भी ध्यान देती हैं।
फ्लाइट के बाद का कार्य
- इसमें एयर होस्टेस को फ्लाइट का फीडबैक देना होता है यानी यात्रियों के बारे में जानकारी देनी होती है। अगर किसी को मेडिकल इमरजेंसी हुई है तो उसकी भी जानकारी देनी होती है।
- केबिन की सफाई की जिम्मेदारी भी एयर होस्टेस की होती है। उन्हें पूरी तरह से सफाई करवानी होती है।
- एयर होस्टेस अगली उड़ान के लिए तकिए, कंबल, हेडफ़ोन और मैगज़ीन जैसी सप्लाई को फिर से स्टॉक मेनटेन करने का काम करती हैं।
- फ्लाइट के बाद एयर होस्टेस की जिम्मेदारी होती है कि सभी का सामान निकल जाए और कनेक्टिंग फ्लाइट है तो उसकी पूरी जानकारी यात्रियों को दी जाए.
- एयर होस्टेस को फ्लाइट के बाद काफी डॉक्यूमेंटेशन करना होता है, इसमें रिपोर्ट भरना, लॉग अपडेट करना आदि शामिल होता है
ये भी पढ़े:- “कांग्रेस ने हनुमान जी से पंगा लिया है अब तो निश्चित है हनुमान जी कांग्रेस की लंका खाक कर देंगे” अनिल विज