India News (इंडिया न्यूज),Waqf Amendment Bill 2025:उत्तर प्रदेश से भाजपा सांसद डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल ने लोकसभा में पारित होने के बाद गुरुवार को राज्यसभा में पेश किए गए वक्फ संशोधन विधेयक पर अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान उन्होंने वक्फ विधेयक को देश हित में महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि जब हमने वक्फ के मामले में कुरान का जिक्र किया तो एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हमें मौलाना कह दिया। उन्होंने कहा कि हां, मैंने कुरान पढ़ी है। अगर मैं कुरान की बातें लोगों को बताने लगूंगा तो पिटाई होगी। यह हिंदुओं की अच्छाई है कि वे चुप हैं। उन्होंने वक्फ को सरकारी जमीन हड़पने का जरिया करार दिया। उन्होंने इस संशोधन को देश और समाज हित में बताया।

पुरानी फिल्मों के गुंडों से की वक्फ की तुलना

वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान अग्रवाल ने वक्फ बोर्ड की तुलना पुरानी फिल्मों के गुंडों से की। उन्होंने कहा कि जैसे फिल्मों में गुंडे किसी महिला पर हाथ रख देते थे और वह उनकी हो जाती थी। इसी तरह वे जिस जमीन पर  हाथ रख देते थे, वह जमीन उनकी हो जाती थी। वक्फ बाय यूजर उनका सबसे बड़ा हथियार था। इस दौरान सांसद ने वह वाकया भी सुनाया, जब एआईएमआईएम सांसद ओवैसी ने उन्हें मौलाना कहा था।

500 साल पुराने मंदिर को भी वक्फ की संपत्ति घोषित कर दिया गया-राधा मोहन दास अग्रवाल

सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल ने सदन में अपने भाषण के दौरान कहा कि, ‘सिर्फ इसलिए कि आपने किसी की जमीन पर कुछ दिन नमाज पढ़ी, वक्फ बाय यूजर ने उस जमीन को वक्फ बोर्ड की संपत्ति बना दिया। तमिलनाडु में 1500 साल पुराने मंदिर को भी वक्फ की संपत्ति घोषित कर दिया गया। हमने मौलाना से पूछा कि हमें बताएं कि कुरान में कहां लिखा है, किस हदीस में लिखा है कि जो संपत्ति किसी ने दान नहीं की, वह आपकी कैसे हो गई। इसका किसी के पास कोई जवाब नहीं था।’

‘उन्होंने मेरा नाम मौलाना राधा मोहन दास अग्रवाल रखा’

उन्होंने आगे कहा कि ओवैसी साहब उस सदन में बैठते हैं, उन्होंने मेरा नाम मौलाना राधा मोहन दास अग्रवाल रखा। उन्होंने कर्नाटक में वक्फ संपत्तियों पर कब्जा करने वाले नेताओं के नामों की सूची पढ़ी और कहा कि यह रिपोर्ट जेपीसी में पेश की गई थी। भाजपा सांसद ने कहा कि मैं इस सदन की गरिमा में एक नाम लेने से इनकार करता हूं, वह सदन में भी नहीं है। वह नाम क्या होगा, यह सभी जानते हैं।

क्या वक्फ बनेगा बिहार के सीएम के राजनीतिक करियर का काल? हो गई है शुरुआत, Nitish Kumar के दो बड़े नेताओं ने दिया इस्तीफा

‘मेरे देश की धरती सोने उगले..’ से पहचान बनाने वाले भारतीय अभिनेता मनोज कुमार का निधन, धीरूभाई अंबानी अस्पताल में ली अंतिम सांस