India News (इंडिया न्यूज), Richest women in asia 2025: बेटियां किसी से कम नहीं होतीं, ये बात एक बार फिर रौशनी नादर मल्होत्रा ने साबित कर दी है। 43 साल की रौशनी नादर ने न केवल अपने पिता शिव नादर के कारोबार को संभाला है, बल्कि उसे नई ऊंचाइयों पर भी पहुंचाया है। अब शिव नादर ने अपनी टेक कंपनी HCL कॉर्पोरेशन और वामा दिल्ली में अपनी 47% हिस्सेदारी अपनी बेटी रौशनी नादर को सौंप दी है। इस फैसले के बाद रौशनी नादर की संपत्ति में जबरदस्त उछाल आया है और उन्होंने नया इतिहास रच दिया है।
देश की सबसे अमीर महिला बनी रौशनी नादर
रौशनी नादर अब भारत की तीसरी सबसे अमीर शख्सियत और देश की सबसे अमीर महिला बन गई हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, रौशनी नादर की कुल संपत्ति अब 35.9 अरब डॉलर (करीब 31 खरब 30 अरब रुपये) हो गई है। इस मामले में उन्होंने सावित्री जिंदल और नीता अंबानी जैसी दिग्गज बिजनेसवुमेन को भी पीछे छोड़ दिया है।
HCL Corporation new chairman 2025: HCL कॉर्पोरेशन में कुल 49.94% हिस्सेदार बनी रौशनी
शिव नादर ने जब 47% हिस्सेदारी का तोहफा रौशनी को दिया, तो इसके साथ ही रौशनी के पास HCL कॉर्पोरेशन में कुल 49.94% हिस्सेदारी और वामा दिल्ली में 12.94% हिस्सेदारी हो गई। इससे रौशनी एचसीएल ग्रुप की सबसे बड़ी शेयरहोल्डर बन गई हैं। इस फैसले के बाद रौशनी ने मुकेश अंबानी और गौतम अडानी के बाद देश की सबसे अमीर हस्तियों की लिस्ट में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है।
ब्लूमबर्ग के रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार, जहां मुकेश अंबानी की संपत्ति 88.1 अरब डॉलर और गौतम अडानी की संपत्ति 68.9 अरब डॉलर है, वहीं रौशनी ने 35.9 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया की पांचवीं सबसे अमीर महिला का खिताब भी अपने नाम कर लिया है। रौशनी नादर ने कम उम्र में ही अपने पिता के बिजनेस को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी संभाल ली थी। उन्होंने साबित कर दिया कि बेटियां बोझ नहीं, बल्कि परिवार का गौरव होती हैं। अब रौशनी का नाम सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया के सबसे अमीर और प्रभावशाली बिजनेस लीडर्स की लिस्ट में शामिल हो चुका है।