Leopard Entered Lucknow सिपाही समेत तीन को किया घायल, तलाश जारी

इंडिया न्यूज़, लखनऊ:

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार रात कहीं से एक तेंदुआ घुस गया। जंगली जानवर को देखते ही लोग सहम गए और अपने घरों में दुबक गए।  राजधानी के गुडंबा स्थित पहाड़पुर व कल्याणपुर इलाके में तेंदुए ने तीन लोगों को शिकार बनाने की कोशिश की। गनीमत यह रही कि इस हमले में सिपाही समेत तीन लोगों की जान तो बच गई लेकिन तीनों बुरी तरह से घायल हो गए।

पुलिस व वन विभाग की टीम रेस्क्यू में जुटी है। Police and forest department teams are engaged in the rescue.

शहरी इलाके में तेंदुआ घुसने की खबर मिलते ही कुकरैल प्रभाग के वन अधिकारी केपी सिंह ने टीम सहित इलाके में तलाश  अभियान शुरू कर दिया है। वहीं पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह जानवर के पकड़े जाने तक अपने घरों में ही रहे। इस दौरान वन विभाग के कर्मचारी इलाके के चप्पे-चप्पे को खंगाल रहे हैं लेकिन तेंदुआ फिलहाल टीम की पहुंच से बाहर बताया जा रहा है। वही स्थानीय लोगों में भी जंगली जानवर के इलाके में होने से खौफ का माहौल व्याप्त है।

घायलों को किया अस्पताल में भर्ती The injured were admitted to the hospital

तेंदुए के हमले में घायल होने वाली महिला विनीता और इनके बेटे वीरू व पुलिस कर्मचारी ज्ञानेंद्र को घायल अवस्था में स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां तीनों का उपचार चल रहा है , बता दें कि इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं इलाके में होती रही हैं।

Read Also: 2 Arrested In Paper Leak Case: सिपाही पेपर लीक मामले में वांछित 2 अन्य आरोपी

Connect With Us:-  Twitter Facebook

 

 गिरफ्तार