India News (इंडिया न्यूज), Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में आतंकी हमलों के बीच उत्तर प्रदेश के बरेली में इस्लामिक कट्टरपंथी आईएमसी नेता मोइन सिद्दीकी ने हिंदुओं का सिर कलम करने की धमकी दी है। मोइन सिद्दीकी उर्फ चोटी कटवा ने धमकी दी कि अगर हमारी सरकार आई तो किसी भी हिंदू घर में एक भी आदमी नहीं बचेगा। मोइन सिद्दीकी की धमकी के बाद इलाके के हिंदू डरे और सहमे हुए हैं। जानकारी के मुताबिक पूरा मामला बारादरी थाना क्षेत्र के लोधी टोला का है।
बताया जा रहा है कि आईएमसी नेता मोइन सिद्दीकी ने एक हिंदू महिला को धार्मिक महत्व के कुएं को भरने का विरोध करने पर उसके बेटे का सिर कलम करने की धमकी दी। मोइन का कहना है कि सरकार बदलने के बाद वह हिंदुओं के घर में घुसकर उन्हें मार डालेगा। आपको बता दें कि हिंदू महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पार्षद भी दे रहा है मोईन का साथ
इस बीच लोधी टोला निवासी माया देवी ने इस मामले को लेकर बताया कि उनके घर के पास एक प्राचीन कुआं है। उन्होंने आगे कहा कि इस कॉलोनी के सभी हिंदू इसी कुएं पर पूजा-पाठ करते हैं। आईएमसी नेता मोइन सिद्दीकी और कुछ लोग इसके खिलाफ हैं। आपको बता दें कि माया देवी के बेटे जीतू ने इस मामले की शिकायत कई बार नगर निगम से की थी। इसी शिकायत को लेकर मोइन सिद्दीकी रंजिश रख रहा था। जानकारी के लिए बता दें कि मौजूदा पार्षद अनीस भी मोइन का साथ दे रहा था।
‘सिर काटकर लटका दूंगा’
आरोप है कि 17 अप्रैल को वह शाम 4 बजे नवाब साहब के पास वाली गली से गुजर रही थी। इस दौरान मोइन सिद्दीकी ने माया देवी को घेर लिया। मोइन ने महिला को धमकाते हुए कहा कि तुम्हारा बेटा कुएं को लेकर बार-बार आवेदन देता है। एक दिन उसका सिर काटकर लटका दूंगा। मईन ने आगे कहा कि हमने कुएं को भरवा दिया है और अब भूल गए हैं। अगर सरकार बदली तो वह हिंदुओं के घरों में घुसकर एक-एक कर उन्हें मारेंगे।
‘हॉट समर…’पहलगाम से पहले ही सुरक्षा एजेंसियों ने कर दिया था आगाह, फिर कैसे गई 26 मासूमों की जान?
मोइन सिद्दीकी ने आगे कहा कि अगर कुएं को लेकर नगर निगम से कोई शिकायत की गई तो घर में कोई भी आदमी जिंदा नहीं बचेगा। उधर, इस मामले को लेकर बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।