ICSE, ISC Topper List 2023 Released: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आज ICSE) और (ISC) का रिजल्ट जारी कर दिया है। CISCE बोर्ड ने रिजल्ट के साथ टॉपर्स लिस्ट भी जारी कर दिया है। जिन छात्र ने अब तक अपने परीक्षा का रिजल्ट नही देखे हैं। वह CISCE की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org एवं results.cisce.org पर जाकर अपना रिजल्ट और टॉपर्स की लिस्ट चेक कर सकते हैं।

10वीं में रैंक 1 हासिल करने वाले छात्र-

रुशील कुमार (Rushil Kumar)
अनन्या कार्तिक (Annanya Karthik)
श्रेया उपाध्याय (Shreya Upadhyay)
अद्वय सरदेसाई (Advay Sardesai)
यश मनीष भसीन (Yash Manish Bhasein)
तनय सुशील शाह (Tanay Sushil Shah)
हिया संघवी (Hiya Sanghavi)
अविशी सिंह (Avishi Singh)
संबित मुखोपाध्याय (Sambit Mukhopadhyay)

12वी में रैंक 1 हासिल करने वाले छात्र-

रिया अग्रवाल (Riyaa Agarwal)
इप्शिता भट्टाचार्य (Ipshita Bhattacharyya)
मोहम्मद आर्यन तारिक (Mohd Aryaan Tariq)
सुभम कुमार अग्रवाल (Subham Kumar Agarwal)
मान्या गुप्ता (Manya Gupta)

रुशील कुमार और रिया अग्रवाल रहे 10वीं,12वीं के टॉपर

बोर्ड की ओर से टॉपर्स की घोषणा भी कर दी गयी है। कक्षा 10वीं में 9 स्टूडेंट्स ने 99.8 फीसदी अंक प्राप्त कर टॉप किया है वहीं कक्षा 12वीं में 5 स्टूडेंट्स ने 99.75 फीसदी अंक प्राप्त कर टॉप किया है। कक्षा 10वीं में रुशील कुमार एवं 12वीं में रिया अग्रवाल का नाम सबसे ऊपर रहा।

ये भी पढ़े-