India News (इंडिया न्यूज)Lizard in ice cream: गुजरात के अहमदाबाद में एक महिला ने आरोप लगाया है कि एक मशहूर आइसक्रीम ब्रांड के कोन में छिपकली की पूंछ मिली है। आइसक्रीम खाने के बाद महिला को उल्टी हुई और उसे अस्पताल ले जाया गया। घटना मणिनगर इलाके की है और महिला ने महालक्ष्मी कॉर्नर से आइसक्रीम खरीदी थी। इससे पहले भी अहमदाबाद में खाने-पीने की चीजों में कीड़े मिलने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
गर्मियों के मौसम में लोगों का आइसक्रीम खाने का शौक काफी बढ़ जाता है। लेकिन, गर्मियों में आइसक्रीम खाने से पहले थोड़ी सावधानी बरतें। एक महिला ने आरोप लगाया है कि एक मशहूर ब्रांड की आइसक्रीम में छिपकली की पूंछ निकली है। महिला जब आइसक्रीम कोन खा रही थी तो अचानक उसमें से छिपकली की पूंछ निकल आई।
देव ऋषि नारद जयंती के उपलक्ष्य में ‘संगोष्ठी’ का आयोजन, डॉ महासिंह पूनिया ने कहा पत्रकारिता के ‘संवाहक थे देवऋषि’ उनकी शिक्षाएं आज भी महत्वपूर्ण
आइसक्रीम कोन में छिपकली की पूंछ निकल आई
यह पूरी घटना अहमदाबाद के मणिनगर इलाके की है। यहां रहने वाली एक महिला ने आरोप लगाया है कि जब वह आइसक्रीम कोन खा रही थी तो उसमें से छिपकली की पूंछ निकल आई। आरोप है कि आइसक्रीम कोन खाते समय महिला के मुंह में कुछ अजीब सी चीज आ गई। जब उसने उसे बाहर निकालकर देखा तो वह छिपकली की पूंछ थी। इसके बाद लगातार उल्टी होने पर महिला को अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, पीड़िता का तुरंत इलाज किया गया।
मणिनगर क्रॉसिंग से खरीदी थी आइसक्रीम कोन
पीड़िता के पति के मुताबिक, उसने यह आइसक्रीम कोन मणिनगर क्रॉसिंग के पास महालक्ष्मी कॉर्नर से खरीदी थी। जिसका उसे कोई पक्का बिल नहीं दिया गया। लेकिन, उसका आरोप है कि अगर एक मशहूर ब्रांड के साथ ऐसा हो रहा है तो दूसरे ब्रांड से क्या उम्मीद की जा सकती है। जानकारी के अनुसार,इससे पहले भी खाने की चीजों से मौत की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इससे पहले अहमदाबाद के जोधपुर में लैपिनो आउटलेट पर पिज्जा बॉक्स के अंदर मरा हुआ कॉकरोच मिला था। महिला ने आरोप लगाया कि ब्रांच मैनेजर ने उसकी शिकायत पर बढ़ा-चढ़ाकर जवाब दिया।