India News(इंडिया न्यूज), Lok Sabha 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेज हो गई है। जनता को रिझाने की तैयारी बीजेपी (भाजपा) ने शुरु कर दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नए मतदाताओं के लिए बीजेपी अगर आप 18 साल के हैं तो इंतजार क्यों कर रहे हैं, वोट देने आएं का नारा दिया है। मिल रही जानकारी के मुताबिक चुनाव के लिए बीजेपी अभियान चलाएगी।
इसके अलावा सूत्रों से मिला जानकारी के मुताबिक ‘अबकी बार 400 पार, तीसरी बार मोदी सरकार’ का भी नारा दिया गया है। इसके अलावा पार्टी ने विधानसभा और लोकसभा स्तर पर संयोजक और सह-संयोजक के नाम को फाइनल किया है। सूत्रों के मुताबिक 22 जनवरी यानी की राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद पूरे देश में पीएम मोदी समेत पार्टी के अन्य नेता दौरा करेंगे।
- 2014 लोकसभा चुनाव- ‘अच्छे दिन आने वाले हैं’
- 2019 लोकसभा चुनाव- ‘फिर एक बार मोदी सरकार’
वरिष्ठ नेताओं की बैठक
आज (मंगलवार) लोकसभा चुनाव को लेकर नई दिल्ली में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई। जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, अश्विनी वैष्णव और मनसुख मंडाविया, पार्टी महासचिव सुनील बंसल समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुएं।
स्लोगन का प्रभाव
बता दें कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के ओर से ‘अच्छे दिन आने वाले हैं’ का नारा दिया गया था। वहीं 2019 चुनाव में ‘फिर एक बार मोदी सरकार’ के नारे पर चुनाव लड़ा गया। जिसके बाद दोनों ही चुनाव में बीजेपी को जीत मिली थी। स्लोगन का काफी प्रभाव माना जाता है।
Also Read:
- India Men’s Cricket Team FTP 2024: देखें भारतीय क्रिकेट टीम का 2024 का पूरा शेड्यूल
- Indian Football Team: देखें 2024 में कैसा रहेगा भारतीय फुटबॉल टीम का पूरा शेड्यूल