India News (इंडिया न्यूज), Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इसी क्रम में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता रोहन गुप्ता आज (गुरुवार) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। इसी के साथ उन्होंने कांग्रेस के महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश के खिलाफ बयान दिया है।
- सनातन (धर्म) का अपमान के समय हमें चुप रहने का आदेश
- उस व्यक्ति ने पिछले दो वर्षों से मुझे अपमानित किया है
देश के नाम पर ‘देश विरोधी ताकतें’
उन्होंने रमेश पर कटाक्ष करते हुए कहा कि एक संचार प्रभारी हैं जिनके नाम में ‘राम’ है। उन्होंने हमें चुप रहने के लिए कहा था जब सनातन (धर्म) का अपमान किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि देश के नाम का इस्तेमाल कर एक गठबंधन बनाया गया था लेकिन इसमें ‘देश विरोधी ताकतें’ शामिल थे। इतना ही नहीं आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के एक साथ होने पर भी उन्होंने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसी क्या मजबूरी है कि जिस केजरीवाल पर खालिस्तानियों से जुड़े होने का आरोप था। आज वे उनका समर्थन कर रहे हैं?”
K Kavitha: बीआरएस नेता के कविता को राहत नहीं, सीबीआई ने किया गिरफ्तार
पार्टी छोड़ने की वजह
बता दें कि गुप्ता ने 22 मार्च को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने इस दौरान दावा किया था कि पार्टी के संचार विभाग के एक वरिष्ठ नेता द्वारा “चरित्र हनन” और “अपमान” के कारण उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला लिया है। उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि जिस व्यक्ति ने पिछले दो वर्षों से मुझे अपमानित किया है। जो व्यक्ति पिछले तीन दिनों से ऐसा करने से नहीं हट रहा है। मुझे यकीन है कि वह भविष्य में भी ऐसा करने से बाज नहीं आएगा और कोई भी उसे रोक नहीं पाएगा। बता दें कि चुनाव शुरु होने के इस आखिरी पड़ाव में कांग्रेस नेता विजेंदर सिंह ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है।