India News(इंडिया न्यूज), Lok Sabha Election 2024: देश में हो रहे लोकसभा चुनाव अब अपने अंतिम चरणों की तरफ बढ़ चला है। लोकसभा चुनाव के छठें चरण के मतदान के बाद लेकर भी फलोदी सट्टा बाजार ने अनुमान लगाया है कि देश और उत्तर प्रदेश में क्या होने वाला है? देश की जनता किस पार्टी की तरफ झुकाव बढ़ा रही है। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के छठें चरण के मतदान हो चुके हैं और आखिरी चरण 1 जून को होने जा रहा है, और इसके परिणाम जनता के सामने 4 जून को साझा होंगे। आइए इस बीच आपको बताते हैं कि फलोदी सट्टा बाजार की जनता द्वारा क्या अनुमान लगाए जा रहे हैं।

Army Chief: आर्मी चीफ मनोज पांडे एक महीने और करेंगे देश की सेवा, 31 मई को होने वाले थे रिटायर-Indianews

फलोदी सट्टा बाजार ने सबको किया हैरान
दरअसल, हम बात कर रहे हैं राजस्थान के प्रसिद्ध फलोदी सट्टा बाजार की। हर चुनाव में इस सट्टा बाजार पर अक्सर सभी की निगाह लगी रहती हैं। इस बार फलोदी सट्टा बाजार किसे विजयी बना रहा है, किसे कितनी सीट दिलवा रहा है, इसकी अक्सर लोगों के बीच चर्चा की जाती है। वहीं लोकसभा चुनाव के छठें चरण के मतदान के बाद लेकर भी फलोदी सट्टा बाजार ने अनुमान लगाया है कि देश और उत्तर प्रदेश में क्या होने वाला है। ये जानने देशवासियों के लिए बहुत जरूरी है।

लगाए जा रहे अनुमान

फलोदी सट्टा बाजार की मानें तो यूपी में भाजपा 2019 का परिणाम दोहराती हुई नजर आ रही है।  बता दें कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को यूपी में 80 में से 64 सीटे मिली थी। फलोदी सट्टा बाजार के मुताबिक, इस बार भाजपा को यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से 60-65 सीट मिलने का अनुमान है। वहीं  फलोदी सट्टा बाजार की माने तो यूपी में एक बार फिर समाजवादी पार्टी-कांग्रेस के गठबंधन को 15-20 सीटें मिलने के अनुमान लगाए जा रहे हैं।

आंकड़ों में बदलाव

बता दें रि 13 मई को आए अनुमान में बीजेपी को 300 सीटें जीतने की बात कही गई वहीं कांग्रेस को केवल 40-42 सीटें जीतने का अनुमान था कि पार्टी को 2019 के चुनावों में मिले 52 सीटों से भी कम था। बाकी की सीटों पर अन्य दलों के जीत का अनुमान था. हालांकि 1 हफ्ते के बाद सट्टा बाजार का अनुमान बाद गया है। अब बीजेपी 300 से नीचे आ गई है वहीं कांग्रेस का आंकड़ा 70 से 85 सीटों तक पहुंच गई है। इन आंकड़ों के जारी होने के बाद बीजेपी सरकार का टेंशन बढ़ सकता है और कांग्रेस राहत की सांस ले सकती है। हालांकि आखिर में परिणाम के जरिए सब पता चल जाएगा कि जनता पर किस पार्टी का जादू चला है और वह उसे ही विजयी बनाएंगे।

बीजेपी की बढ़ सकती है मुसीबत

इन छह सीटों पर फलोदी सट्टा बाजार के दावों ने सभी को हैरान कर दिया है क्योंकि ये जनता की उम्मीदों से बहुत परे हैं। आइए वो छह सीटों के नाम बताते हैं। जानकार के लिए बता दें कि जिसके भाव जितने कम हैं उसके जीतने के चांस उतने ही ज्यादा हैं और इन सभी सीटों पर कांग्रेस नेता के भाव बीजेपी नेताओं से कम हैं।

लाइसेंस खत्म, शिशु केंद्र में भी नहीं था कोई आपातकालीन निकास, दिल्ली अस्पताल में लगी आग को लेकर पुलिस का बड़ा खुलासा-Indianews

दौसा लोकसभा सीट

दौसा लोकसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार कन्हैया लाल मीणा का भाव 1.30 रुपए है। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी मुरारी लाल मीणा का भाव 60 पैसे हैं। यानी मुरारी लाल मीणा आगे चल रहे हैं।

करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र

करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र की बात करें तो यहां भाजपा प्रत्याशी इंदु देवी जाटव का भाव 1.50 रुपए तक पहुंच गया है, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार भजनलाल जाटव का भाव 40 पैसे है। यानी दोनों के बीच बड़ा अंतर दिख रहा है।

सीकर लोकसभा सीट

सीकर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार स्वामी सुमेधानंद सरस्वती का भाव 1.50 रुपए है। वहीं इंडिया गठबंधन (माकपा) समर्थित उम्मीदवार अमराराम का भाव 50 पैसे बताया जा रहा है।

झुंझुनूं लोकसभा सीट

झुंझुनूं लोकसभा सीट पर भी बड़ा उलटफेर दिख रहा है। यहां भाजपा उम्मीदवार शुभकरण चौधरी का भाव 1.30 रुपए हैं। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद्र ओला का भाव 60 पैसे हैं।

चूरू लोकसभा सीट

चूरू लोकसभा सीट की बात करें तो भाजपा उम्मीदवार देवेंद्र देवेन्द्र झाझड़िया का भाव 1.25 रुपए हैं तो कांग्रेस के राहुल कस्वां का भाव करीब 60 पैसे है।

नागौर लोकसभा सीट

नागौर लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा का भाव 1.20 रुपए हैं, जबकि आरएलपी प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल का भाव 50 पैसे हैं। यहां हनुमान बेनीवाल का पलड़ा भारी है।