India News (इंडिया न्यूज़), BJP’s 8th List Of Candidates For LS Polls Out:  भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की 8वीं सूची जारी की। सूची में पश्चिम बंगाल के बीरभूम से पूर्व आईपीएस अधिकारी देबाशीष धर और पंजाब के पटियाला से परनीत कौर सहित 11 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।

2010 बैच के आईपीएस अधिकारी देबाशीष धर ने राजनीति में शामिल होने के लिए 20 मार्च को अपनी सेवा से इस्तीफा दे दिया। अपने इस्तीफे में उन्होंने लिखा कि निजी कारणों से और अपने जीवन में सामाजिक लक्ष्यों को हासिल करने के लिए वह इस्तीफा दे रहे हैं.

BJP’s 8th List Of Candidates For LS Polls Out

 

BJP’s 8th List Of Candidates For LS Polls Out

भाजपा ने रविवार को पश्चिम बंगाल से दो ओडिशा से तीन और पंजाब से छह उम्मीदवारों के नाम घोषित किये। वह अब तक 411 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।

भगवा पार्टी ने अभी भी डायमंड हार्बर और आसनसोल सीटों पर कोई उम्मीदवार नहीं दिया है। इस बार पार्टी ने अभिनेता सनी देओल को हटाकर दिनेश सिंह बब्बू को गुरदासपुर से टिकट दिया है।