India News (इंडिया न्यूज), Lok Sabha Election 2024: I.N.D.I.A गठबंधन को एक और बड़ा झटका, फरूक अब्दुल्ला की पार्टी ने अकेले चुनाव लड़ने का किया ऐलान किया है। मालूम हो कि फारूक अब्दुल्ला इंडिया अलायंस के सबसे भरोसेमंद पार्टनर माने जाते थे। यहीं नहीं फारुक अब्दुल्ला गठबंधन के शुरुआत से ही बिहार से लेकर कर्नाटक और दिल्ली में भी गठबंधन की हर बैठक में शामिल हुए थे। इस फैसले को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने रुख साफ किया है।
इंडिया ब्लॉक का हिस्सा
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस अभी भी इंडिया ब्लॉक का हिस्सा है। हम सबका मुख्य विचार भाजपा को हराना है। उन्होंने आगे कहा कि हम भारत गठबंधन का हिस्सा थे और अब भी हैं। चीजों को संदर्भ से बाहर कर दिया गया है। समूह का मुख्य विचार भाजपा को हराना है क्योंकि दो नावों में सवार होने का कोई मतलब नहीं है।” नेकां नेता ने आगे कहा कि पार्टी वास्तव में, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की छह लोकसभा सीटों में से तीन के लिए कांग्रेस के साथ बातचीत कर रही है।
सीट साझा करने का समझौता
उन्होंने कहा कि “नेकां कार्यकर्ता सभी छह सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं लेकिन सच्चाई यह है कि कभी-कभी बड़े उद्देश्य के लिए छोटे बलिदान देने पड़ते हैं… यदि बड़ा उद्देश्य भाजपा से सीटें वापस जीतना है। तो नेशनल कॉन्फ्रेंस के लिए यह जरूरी है कांग्रेस के साथ सीट साझा करने का समझौता करें। हमारे दरवाजे खुले हैं।” बता दें कि कुछ दिनों पहले प्रवर्तन निदेशालय द्वारा एनसी नेता को तलब किया गया था। जिसके बाद यह घोषणा की गई है।
Also Read:
- Electoral Bonds: क्या होता है चुनावी बांड? सुप्रीम कोर्ट ने क्यों किया रद्द
- Sandeshkhali Violence: सीएम ममता का RSS पर हमला, संदेशखाली में अशांति के लिए ठहराया जिम्मेदार
- Kolkata News: शेर के बाड़े में घुसकर किया था दंगल, अब पत्नी के सर को धर से किया अलग