India News(इंडिया न्यूज), Lok Sabha Election 2024: देशभर में लोकसभा चुनाव 2024 की लहर है। आपको बता दें कि चार चरणों में मतदान हो चुके हैं और कुल सात चरणों में मतदान होने हैं। 20 मई को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 5वें चरण के लिए मतदान किया जाएगा। इस दिन 8 राज्यों की 49 सीटों पर मतदान किया जाएगा। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को अंबाला में चुनावी रैली करने जाएंगे। आइए इस खबर में आपको बताते हैं पूरी जानकारी।
लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर 5वें चरण के लिए मतदान 20 मई को किया जाएगा। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी अंबाला लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया के पक्ष में चुनावी सभा करने जाएंगे। बता दें कि यह पहली बार है जब प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी अंबाला आएंगे। बता दें कि पांचवें चरण में 8 राज्यों की 49 सीटों पर, छठे चरण में यानी 25 मई को 7 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग की जाएगी। वहीं आखिरी यानी सातवें चरण में 1 जून को मतदान किया जाएगा। वहीं चुनाव के परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे।
पीएम बनने के बाद पहली बार आएंगे अंबाला
लोकसभा चुनाव 2024 भारत के भविष्य के लिए अहम साबित होना वाला है क्योंकि एक तरफ बीजेपी सरकार है जिसके हाथ में सत्ता है वहीं इसके विपक्ष में पूरा गठबंधन तैयार है। सभी दलों के नेता अपनी-अपनी पार्टी के प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं और देश के विभिन्न कोने में जाकर जनता से वोट का अपील कर रहे हैं। आपको बता दें कि जबसे नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री का पद संभाला है वो कभी भी अंबाला नहीं गए हैं लेकिन आज वो यहां जनता के समक्ष एक रैली निकालेंगे।