Lok Sabha Election 2024: तीसरे चरण के चुनाव के लिए कानपुर में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, योगी आदित्यनाथ होंगे शामिल-Indianews
PM Modi
India News(इंडिया न्यूज), Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश में शनिवार और रविवार को मेगा रोड शो और जनसभा कर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में समर्थन जुटाएंगे। पीएम मोदी भाजपा के नौ लोकसभा प्रत्याशियों के लिए प्रचार भी करते नजर आएंगे। शनिवार को वह कानपुर में रहेंगे तो रविवार को इटावा सीतापुर और फिर अयोध्या में उनके कार्यक्रम आयोजित होंगे। पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। आइए इस खबर में जानते हैं इसकी विस्तारित जानकारी।
लोकसभी चुनाव 2024 के प्रचार-प्रसार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश में शनिवार और रविवार को मेगा रोड शो और जनसभा कर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में समर्थन जुटाएंगे। वहीं पीएम मोदी भाजपा के नौ लोकसभा प्रत्याशियों के लिए भी प्रचार करेंगे। शनिवार को वह कानपुर में रहेंगे तो रविवार को इटावा, सीतापुर और फिर अयोध्या में उनके कार्यक्रम आयोजित होंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को शाम करीब चार बजे कानपुर के गुमटी नंबर पांच स्थित गुरुद्वारे में मत्था टेकेंगे। फिर यहां गुमटी नंबर पांच से खोवा मंडी तिराहा कालपी रोड होते हुए उनका रोड शो आयोजित किया जाएगा। कानपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रमेश अवस्थी और अकबरपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार देवेन्द्र सिंह भोले के लिए वह समर्थन जुटाएंगे।
योगी आदित्यनाथ भी होंगे शामिल
बीजेपी नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस रोड शो में शामिल होंगे। वह इससे पहले चकेरी एयरपोर्ट पर पीएम के पहुंचने पर उनका कानपुर में स्वागत करेंगे, इसके बाद रविवार को दोपहर 12:30 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इटावा, कन्नौज व मैनपुरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशियों के लिए जनसमर्थन जुटाएंगे। इटावा से पार्टी के प्रत्याशी डा. राम शंकर कठेरिया, कन्नौज से सुब्रत पाठक और मैनपुरी से पार्टी प्रत्याशी जयवीर सिंह ठाकुर के समर्थन में उनका कार्यक्रम इटावा के भरथना विधानसभा क्षेत्र में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के निकट भरथना कट के नजदीक आयोजित होगा।
रविवार को ही दोपहर 2:30 बजे मोदी सीतापुर पहुंचेंगे और यहां पर हरगांव में अवध शुगर मिल के सामने उनका कार्यक्रम आयोजित होगा। वह यहां पर धौरहरा से प्रत्याशी रेखा वर्मा, सीतापुर से राजेश वर्मा और खीरी से पार्टी के प्रत्याशी व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के लिए जनता से वोट मांगेंगे। यहां से प्रधानमंत्री मोदी शाम करीब पांच बजे अयोध्या पहुंचेंगे। यहां फैजाबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह के लिए वह रोड शो कर वोट मांगेंगे। वह सुग्रीव किला (राम मंदिर कॉरिडोर) से लता मंगेशकर चौक तक रोड शो करेंगे।