India News (इंडिया न्यूज), Lok Sabha Election 2024: भारतीय चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मशहूर शायर बशीर बद्र के शायरी को दोहराते हुए सभी पार्टियों के स्टार प्रचारक को हेट स्पीच के लिए चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि दुश्मनी पुरी करो लेकिन यह गुंजाइश रहे, जब कभी हम दोस्त हों जाएं तो शर्मिंदा ना हों। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग किसी भी हाल में नेताओं और स्टार प्रचारकों के हेट स्पीच को बदार्शत नही करेगा। ऐसे मामलों में नेताओं के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।

Lok Sabha Election 2024: हनुमान नाम पर देश में हो रही राजनीति ? जानें क्या है जनता की राय

चुनावी माहौल और चुनाव आयोग की इस चेतावनी को लेकर इंडिया न्यूज ने अपने प्राइम टाइम शो आकड़े हमारे फैसला आपका में सर्वे कराया है। जिसका जबाव कुछ इस प्रकार है।

जनता की राय

1. हेट स्पीच के मामलों में क्या चुनाव आयोग की कार्रवाई को आप निष्पक्ष मानते हैं ?

  • हाँ- 73%
  • नहीं- 25%
  • कह नहीं सकते- 2%

2. चुनावों में वोटरों को रिझाने के लिए हेट स्पीच का बड़ा गुनहगार आप किस पार्टी को मानते हैं?

  • कांग्रेस- 22%
  • BJP- 25%
  • AIMIM- 7%
  • RJD- 5%
  • क्षेत्रीय दल- 18%
  • कह नहीं सकते- 8%

3. हेट स्पीच के मामलों में आप क्या एक्शन चाहते हैं ?

  • प्रचार पर पूरी तरह बैन- 20%
  • चुनाव लड़ने से रोकें- 13%
  • क़ानूनी कार्रवाई हो- 62%
  • कह नहीं सकते- 5%

4. चुनाव आचार संहिता को लागू करने के मामलों में चुनाव आयोग के एक्शन पर आपकी क्या राय है ?

  • आयोग काफ़ी सख़्त- 24%
  • आयोग का रवैया लचर- 3%
  • चेहरा देखकर एक्शन- 16%
  • पक्षपात पूर्ण कार्रवाई- 47%
  • कह नहीं सकते- 10%

5. क्या चुनाव आयोग में आप टीएन शेषन जैसा सख़्त चुनाव आयुक्त चाहते हैं ?

  • हाँ- 82%
  • नहीं- 12%
  • कह नहीं सकते- 6%