India News (इंडिया न्यूज), Lok Sabha Election 2024 Result: लोकसभा चुनाव 2024 की वोटिंग जारी है मध्य प्रदेश के इंदौर में नोटा 94,244 वोट पड़े हैं वहीं BSP 23203 वोट पड़े हैं। देशभर में लोकसभा चुनाव के सात चरण पूरे होने के बाद आज वोटों की गिनती जारी है। इस बीच सबकी निगाहें मध्य प्रदेश की इंदौर सीट पर टिकी हुई है।
कब पड़े थे सबसे ज्यादा NOTA पर वोट
बता दें कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बिहार की गोपालगंज सीट पर NOTA को सबसे ज्यादा वोट मिले थे। तब इस इलाके के 51,660 मतदाताओं ने NOTA का विकल्प चुना था और कुल वोटों का करीब पांच फीसदी NOTA को गया था। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सितंबर 2013 में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में NOTA बटन को शामिल किया गया था।
Naga Chaitanya-Shobhita के साथ यूरोपीय छुट्टी का ले रहे है मजा, क्या Samantha को दिया था धोखा?