India News (इंडिया न्यूज), Lok Sabha Election 2024 Results: शुरुआती रुझान आने लगे हैं। नतीजों को देख लग रहा है कि कभी भी बड़ा उलटफेर हो सकता है। कई राज्यों की रुझानों ने बीजेपी की माथे की शिकन को बढ़ा दिया है। इसके पीछे की वजह है जिन राज्यों में बीजेपी को शानदार प्रदर्शन की उम्मीद थी परिणाम कुछ और ही कह रहे हैं। सबसे ज्यादा यूपी में उलटफेर देखने को मिल रहा है। जान लें कि मैदान में सपा-कांग्रेस की जोड़ी बीजेपी को टक्कर दे रही है। डालते हैं उन राज्यों पर नजर जो बन गई है बीजेपी के लिए टेंशन की वजह। जानें लें कि अब तक के रुझानों में कई सीटों पर एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच कांटे टक्कर देखने को मिल रही है।
देखने लग रही है कि कुछ राज्य में बीजेपी को जोरदार झटका लग सकता है। देश के सबसे बड़े सियासी सूबे यूपी की तरफ बढ़े तो बीजेपी के लिए अच्छी खबर नहीं है। जान लें कि रुझानों में भले ही एनडीए को बहुमत मिली लेकिन इंडिया गठबंधन भी खतरनाक चुनौती दे रही है। वहीं कांग्रेस के लिए भी इस बार अच्छी खबर मिलती दिख रही है। कांग्रेस की सीटें रुझानों में 100 के पार जा रही है।
- यूपी में कौन पहनेगा जीत की टोपी
- महाराष्ट्र में किसका होगा राज
- राजस्थान में भी कांग्रेस आगे
यूपी में कौन पहनेगा जीत की टोपी
उत्तर प्रदेश में कुल 80 सीटें हैं जिसके लिए चुनावी जंग जारी है। यहां इस बार राहुल गांधी और अखिलेश यादव की जोड़ी बीजेपी को पूरी टक्कर दे रही है। यहां से बीजेपी को काफी उम्मीदें हैं। लेकिन रुझानों में सपा बीजेपी से आगे है। सपा यहां 36 तो बीजेपी 32 सीटों पर अपनी बढ़त बनाए हुए है। जबकि कांग्रेस 6 सीटों पर कब्जा करती हुई नजर आ रही है।
इसके अलावा बीजेपी को अमेठी,मैनपुर,रायबरेली सीट पर भी झटका मिलते हुए दिख रहा है। जो कि सबसे बड़ा उलटफेर है। जान लें कि पिछली बार बीजेपी के खाते में यहां 62 सीटें आईं थी। लेकिन इस बार आंकड़े से काफी पीछे है।
महाराष्ट्र में किसका होगा राज
महाराष्ट्र जहां बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोक दी है लेकिन रुझान टेंशन वाले हैं। यहां महाराष्ट्र में एनडीए गठबंधन 25 सीटों पर आगे चल रही है तो वहीं 21 सीटों पर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार भी रेस में तेजी से दौड़ रहे हैं। दो सीटों पर अन्य दलों के उम्मीदवार भी पीछे नहीं है वो भी अपनी बढ़त बनाए हुए हैं।
राजस्थान में भी कांग्रेस आगे
तीसरा राज्य राजस्थान में चलें तो पिछली बार बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया था लेकिन इस बार कहानी बदल सकती है। इस बार मैदान में कांटे का मुकाबला है। इस बार बीजेपी केवल 13 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। जबकि कांग्रेस 12 सीटों पर आगे है।
हरियाणा में चुनावी हाल
हरियाणा की तरफ बढ़ें तो यहां भी बीजेपी के लिए कोई अच्छी खबर रही है। रुझानों में सामने आता है कि बीजेपी 6 सीटों पर आगे है। जबकि पिछली बार सभी सीटों पर कब्जा था। कांग्रेस 4 सीटों पर आगे है।
हरियाणा में कांग्रेस 6 सीटों पर आगे
-वरुण चौधरी – 30156
-कुमारी सैलजा – 87803
-जय प्रकाश जेपी – 4931
-सतपाल ब्रह्मचारी – 2983
-दीपेंद्र हुड्डा – 93437
-राज बब्बर -43323
-वोटों से आगे
पश्चिम बंगाल में कौन आगे
जानें कि 5 वां राज्य पश्चिम बंगाल की बात करें तो यहां बीजेपी ने उम्मीद तो लगाई थी लेकिन नतीजे कुछ और ही हैं। यहां टीएमसी 21 सीटों पर अपनी बढ़त बनाए हुए है। वहीं बीजेपी 15 सीटों पर आगे है तो कांग्रेस 2 सीटों पर आगे है।