India News (इंडिया न्यूज), Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान हो चुका है। सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी है। बीजेपी-कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दल अब एक-एक कर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रहे हैं। अब इसी को लेकर बीजेपी ने भी राजधानी दिल्ली में पार्टी की यूपी इकाई के कोर ग्रुप की बैठक बुलाई है। इसको लेकर माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद पार्टी यूपी के लिए कई नए उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है।

25 उम्मीदवारों की हो सकता है ऐलान

इसके साथ ही माना जा रहा है कि दिल्ली में होने वाली इस बैठक में बीजेपी यूपी की बाकी 25 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है। 2 मार्च को बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के लिए 51 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची को जारी की थी। इस लिस्ट में पीएम मोदी, राजनाथ सिंह समेत महेश शर्मा, एक्ट्रेस हेमा मालिनी, रवि किशन, दिनेश लाल यादव निरहुआ, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, साधवी निरंजन ज्योति, रवि किशन जैसे कई नेताओं के नाम शामिल थे।

ये भी पढ़े- India Smartphone Export: हिंदुस्तान बना मोबाइल निर्यात का बड़ा खिलाड़ी, अमेरिका को स्मार्टफोन बेच कमाए अरबों डॉलर

उत्तर प्रदेश में आम चुनाव चुनाव कब?

बता दें कि, देशभर में जहां 543 सीटों के लिए 7 चरणों में आम चुनाव होंगे, वहीं उत्तर प्रदेश की 80 सीटों के लिए सभी 7 चरणों में वोटिंग की जाएगी। नामांकन का पहला चरण 27 मार्च को शुरू होगा, 19 अप्रैल को मतदान होगा। इस बीच, नामांकन का अंतिम चरण 14 मई को आयोजित होगा, इसके बाद 1 जून को मतदान होगा। वहीं, परिणाम 4 जून को घोषित होने की उम्मीद जताई जा रही है।

ये भी पढ़े- Minor Raped: DSP ने 15 साल की नौकरानी के साथ किया दुष्कर्म, POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज