India News (इंडिया न्यूज),Lok Sabha Election 2024: इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक आज 19 दिसंबर को दिल्ली में दोपहर 3 बजे होगी। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बैठक में आगामी 2024 लोकसभा चुनावों के लिए सीटों के बंटवारे के एजेडे के साथ-साथ संयोजक के नाम का ऐलान हो सकता है। इस बैठक के पहले बयानों का सिलसिला शुरू हो गया है। बैठक से पहले JDU ने सीएम नीतीश कुमार को पीएम उम्मीदवार बनाये जाने की मांग की है।
नीतीश कुमार को बनाए PM उम्मीदवार बनाए- धीरेंद्र प्रताप सिंह
JDU के विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा “विपक्षी गठबंधन को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री उम्मीदवार घोषित कर देना चाहिए। अगर ऐसा किया जाता है तो आगामी 20204 लोकसभा चुनाव में फायदा मिलेगा। INDIA गठबंधन में सिर्फ नीतीश कुमार ही स्वच्छ छवि वाले नेता हैं। उनकी ही छवि ईमानदार वाली है। ऐसे में अगर उनके चेहरे के जरिये विपक्षी गठबंधन चुनावी मैदान में उतरता है तो इसका सीधे तौर पर लाभ मिलेगा।”
I.N.D.I गठबंधन का सार्थी कौन?
शिवसेना (UBT) ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा है “I.N.D.I गठबंधन का महत्व बढ़ाया जाना चाहिए। आज रथ में 28 घोड़े हैं, लेकिन रथ का कोई सारथी नहीं है, जिसके चलते रथ अटक गया है। दिल्ली में सिर्फ इकट्ठा होना, दोपहर का भोजन करना और सबके हाथ पोंछकर घर चले जाने की व्यवस्था में अब सुधार होना चाहिए और विपक्ष को एकता के साथ चुनावी रणनीतियों के तहत चुनाव लड़ना चाहिए।”
यह भी पढ़ेंः-
- MP Suspension: आज फिर लोकसभा से निलंबित हुए 49 सांसद, फारूक अब्दुल्ला सहित ये हैं शामिल; अब तक 141…
- Jan Man Survey: पीएम मोदी ने की जन मन सर्वें की शुरुआत, जानें क्या है खास