India News(इंडिया न्यूज), Lok Sabha Election Result 2024: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी रायबरेली और वायनाड दोनों सीटों से आगे चल रहे हैं। रायबरेली में राहुल गांधी बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह से 75 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं। वायनाड में भी राहुल गांधी 18 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर वायनाड सीट से चुनाव लड़े हैं। उनका मुकाबला सीपीआई की एनी राजा और बीजेपी के के सुरेंद्रन से है। इस सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग हुई थी। वहीं, अमेठी से केंद्रीय मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी 50 हजार वोटों से पीछे चल रही हैं। यहां से कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा आगे चल रहे हैं।

मंडी से Kangana Ranaut की हुई जीत! माता के दर्शन के लिए पहुंची मंदिर – IndiaNews