India News (इंडिया न्यूज), Lok Sabha Election: अगले साल होने वाली लोकसभा चुनाव में बीजेपी इस बार यूपी सरकार के मंत्रियों और फिल्मी सितारों पर दांव लगा सकती है। इसके लिए यूपी बीजेपी ने लोकसभावार तैयारी शुरू कर दी है। सूत्रों की मानें तो कुछ वीआईपी सीटों को कर 14 हारी हुई और कुछ कमजोर सीटों पर बड़े चेहरों को चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है। इसके लिए बीजेपी की ओर से जमीनी सर्वे भी कराया जा रहा है। कुछ मौजूदा सांसदों का टिकट काटकर नए चेहरों पर दांव लगाया जा सकता है। मिली जानकारी के मुताबिक सर्वे रिपोर्ट के बाद 20 से 30 फीसदी मौजूदा टिकट काटे जा सकते हैं।
कुछ मंत्रियों पर लगाया जा सकता है दांव
सूत्रों की मानें तो यूपी सरकार के कुछ मंत्री खुद चाहते हैं कि वह लोकसभा चुनाव लड़ें। सरकार में लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं। उन्होंने पहले कांग्रेस से शाहजहांपुर और फिर धौरहरा से चुनाव जीतकर अपनी राजनैतिक करियर की शुरुआत की थी। उस वक्त वह का्ंग्रेस नेता राहुल गांधी के करीबी माने जाते थे। उनकी सिफारिश पर ही वह मनमोहन सरकार में मंत्री बने थे। लेकिन 2014 में वह चुनाव हार गए। 2017 में कांग्रेस ने उन्हें विधानसभा का टिकट भी दिया था, जिसमें भी उन्हें हार मिली।इसके बाद 2019 में भी वह धौरहरा से हार गए। इसके बाद 2021 में उन्होंने जितिन प्रसाद का दामन थाम लिया। बीजपी में आने के बाद उन्हें सरकार में मंत्री बना दिया गया। योगी सरकार में मंत्री राकेश सचान को भी 2024 में लोकसभा उम्मीदवार बनाने पर मंथन हो रहा है।
इन्हे लोकसभा चुनाव लड़ा सकती है बीजेपी
सपा से भाजपा में आए राकेश सचान 2009 में फतेहपुर लोकसभा से सांसद रह चुके हैं। बाद में 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्हें भाजपा उम्मीदवार साध्वी निरंजन ज्योति से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद सचान भाजपा में शामिल हो गए और वह योगी सरकार में मंत्री हैं। वहीं कांग्रेस से अपना सियासी सफर शुरू करने वाले और बसपा सरकार में मंत्री रह चुके जयवीर सिंह को भी बीजेपी लोकसभा चुनाव लड़ा सकती है। वह 2022 के चुनाव में यूपी के मैनपुरी से विधायक चुने गए। इसके बाद उन्हें सरकार में पर्यटन मंत्री बना दिया गया। राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह को भी पार्टी रायबरेली से लड़ा सकती है। दिनेश कांग्रेस से बीजेपी में आए थे।
इसके अलावा पिछड़ा वर्ग मंत्री नरेंद्र कश्यप को भी बीजेपी लोकसभा चुनाव लड़ा सकती है। बीएसपी से अपनी राजनीतिक सफर की शुरुआत करने वाले कश्यप बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद रह चुके हैं। उन्हें बसपा से 2016 में निष्कासित कर दिया गया था। इसके बाद वह बीजेपी में शामिल हो गए थे। उनके लिए पश्चिम की कोई सीट देखी जा रही है।
हारी सीटों पर दिग्गजों पर दांव
सूत्रों का कहना है कि बीजेपी हारी हुई 14 सीटों पर दिग्गजों पर दांव लगाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए कुछ फिल्मी सितारों के अलावा रिटायर्ड प्रशासनिक अफसरों के नाम भी तलाशे जा रहे हैं। चुनाव की घोषणा से पहले मुंबई से कुछ फिल्मी सितारे और प्रशासनिक अफसर बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। दूसरे दलों से आए कुछ दिग्गजों को भी बीजेपी अपनी पार्टी में शामिल कराकर जितवा सकती है। सेवा विस्तार पाए एक नौकरशाह पूर्वांचल की बसपा के कब्जे वाली सीट या फिर गोरखपुर से सटी सीट को तलाश रहे हैं। वहां से उन्हें चुनाव लड़ाया जा सकता है। हाल ही में यूपी से रिटायर्ड हुए एक आईएएस अफसर को तराई की एक सीट या फिर पंजाब की एक सीट से चुनाव लड़ाया जा सकता है।
Also Read :
- Madhya Pradesh : अपनों की बजेपी से बगावत, कई दिग्गज नेताओं ने कहा अलविदा
- Madhya Pradesh : ट्रेन से गिरकर पटरियो के बीच फंसा युवक, ऊपर से गुजरी 22 डिब्बे की ट्रेन