India News (इंडिया न्यूज), Lok Sabha Elections:  जम्मू-कश्मीर में इंडिया अलायंस को एक और झटका लगा है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के बाद अब पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने भी खुद को इंडिया अलायंस से अलग कर लिया है। बता दें कि कश्मीर से इंडि अलायंस को हालही में लगा ये दुसरा झटका है। इससे पहले फारुख अब्दुला ने विपक्षी गठबंधन से दूरियां बनाई।

वहीं, पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती पार्टी ने जम्मू-कश्मीर में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। पीडीपी प्रमुख ने कहा कि उनकी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है. जल्द ही पार्टी अपने उम्मीदवारों के नाम तय कर लेगी. उन्होंने कहा कि मोहम्मद सरताज मदनी के नेतृत्व वाला पार्टी का संसदीय बोर्ड जल्द ही उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देगा।

ये भी पढ़े- Farmers Protest: किसानों और सरकार के बीच चौथे दौर की बातचीत खत्म, इन मुद्दों पर  बनी सहमती!

बता दें कि शनिवार को श्रीनगर में हुई बैठक के बाद पार्टी ने यह फैसला लिया है। जानकारी के मुताबिक इस बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर कई अहम फैसले लिए गए।  हिंपार्टी के एक प्रवक्ता ने बताया कि बैठक में पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अब्दुल रहमान वीरी, महासचिव डॉ. मेहबूब बेग, गुलाम नबी लोन हंजुरा, अतिरिक्त महासचिव आशिया नकाश, पूर्व मंत्री नईम अख्तर, जहूर अहमद मीर शामिल हुए. विधानसभा क्षेत्र प्रभारी एवं क्षेत्रीय मौजूद रहें।

ये भी पढ़े- Petrol Diesel Prices: सोमवार को पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी, जानें ताजा रेट