India News (इंडिया न्यूज़), Loksabha Elections Result: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे जारी हो चुके हैं। इस चुनाव में NDA को 292 सीटें और भारत गठबंधन को 234 सीटें मिली हैं। इस चुनाव में भारत गठबंधन ने NDA को कड़ी टक्कर दी है। कई लोकसभा सीटें ऐसी रहीं जहां जीत का अंतर बहुत कम रहा, वहीं कुछ सीटें ऐसी भी रहीं जहां लगता था कि जीतने वाला उम्मीदवार तूफानी अंदाज में जीत रहा है। इन उम्मीदवारों के सामने उनके विपक्षी नेता दूर-दूर तक नजर नहीं आए, तो चलिए जानते हैं…

शंकर लालवानी ने 10 लाख से ज्यादा वोटों से जीता

इंदौर से बीजेपी उम्मीदवार शंकर लालवानी ने 10.8 लाख वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है। इसे अब तक के इतिहास में वोटों का सबसे बड़ा अंतर माना जा रहा है। इस चुनाव में मध्य प्रदेश की इंदौर सीट पर बीजेपी उम्मीदवार शंकर लालवानी को कुल 12,26,751 वोट मिले, जबकि इस सीट पर एक और रिकॉर्ड बना। इस सीट पर लोगों ने नोटा का बटन भी खूब दबाया, जो अब तक के इतिहास में नहीं हुआ था। यहां 2,18,674 लोगों ने नोटा का बटन दबाया।

पंचायत के बनराकस Durgesh Kumar के हाथ लगा चांदी का लोटा, इस फिल्म में आएंगे नजर -IndiaNews

इन नेताओं ने भी बड़े अंतर से जीते

बता दें कि, मध्य प्रदेश की विदिशा सीट पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अपने प्रतिद्वंद्वी को 8,21,408 वोटों के बड़े अंतर से हराया। मंदसौर में सुधीर गुप्ता ने अपने प्रतिद्वंद्वी को 5,00,655 वोटों के अंतर से हराया। भोपाल सीट पर भाजपा उम्मीदवार आलोक शर्मा ने 5,01,499 वोटों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। खजुराहो से विष्णु दत्त शर्मा ने अपने प्रतिद्वंद्वी को 5,41,229 वोटों के अंतर से हराया। वहीं, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी गुना से अपने प्रतिद्वंद्वी को 5,40,929 वोटों से हराया।

Lok Sabha Election 2024: दिल्ली के सबसे अमीर उम्मीदवार हैं मनोज तिवारी, कितनी हैं भोजपुरी सुपरस्टार की नेट वर्थ -IndiaNews

अमित शाह कितने वोट से जीते

इसके साथ ही अन्य उम्मीदवारों ने भी अपने विरोधियों को बड़े अंतर से हराया। यूपी के गौतमबुद्ध नगर से बीजेपी के डॉ. महेश शर्मा को 5,59,472 वोट, आंध्र प्रदेश की विशाखापत्तनम सीट से टीडीपी उम्मीदवार भरत मथुकुमाली को 5,04,247 वोट, पश्चिम बंगाल की डायमंड हार्बर सीट से टीएमसी उम्मीदवार अभिषेक बनर्जी को 7,10,930 वोट और गुजरात की गांधीनगर सीट से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को अपने उम्मीदवार को 7,44,716 वोटों से हराया। अमित शाह को इस चुनाव में कुल 10,10,972 वोट मिले।

Rishi Kapoor के साथ अपने रिश्ते पर Meenakshi Seshadri ने किया खुलासा, कही ये बात -IndiaNews